पुराने विवादों को भूल प्राचार्य को सहयोग करने का लिया संकल्प
Advertisement
गोड्डा कॉलेज में स्टाफ काउंसलिंग की बैठक
पुराने विवादों को भूल प्राचार्य को सहयोग करने का लिया संकल्प गोड्डा : गोड्डा काॅलेज में स्टाफ काउंसिल की बैठक सोमवार को प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में काॅलेज में शैक्षिक वातावरण को बनाये जाने पर बल दिया गया. वहीं पूर्व के सभी विवादों को विराम देते हुए प्राचार्य […]
गोड्डा : गोड्डा काॅलेज में स्टाफ काउंसिल की बैठक सोमवार को प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में काॅलेज में शैक्षिक वातावरण को बनाये जाने पर बल दिया गया. वहीं पूर्व के सभी विवादों को विराम देते हुए प्राचार्य समेत अन्य शिक्षकों ने भी शैक्षिक वातावरण को बनाये जाने पर बल दिया. सभी प्रोफेसर ने पूर्व के विवाद पर सहमति जताते कहा कि नई शुरुआत करने से काॅलेज में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठेगा.
वहीं नैक के माध्यम से सभी ने एक मत से प्राचार्य को सहयोग करने का संकल्प लिया. बैठक का संचालन कर रहे स्टाफ काउंसिल के सचिव प्रो अमरनाथ झा ने अपने विचारों को प्राध्यापकों के समक्ष रखा. प्राचार्य ने शिक्षकों को आश्वस्त करते कहा कि शिक्षक व छात्र के सहयोग से निश्चित रूप से काॅलेज में शिक्षा का वातावरण बेहतर होगा. मौके पर डाॅ बीएस तिवारी, डाॅ इंदिरा तिवारी, डाॅ शहाबुद्दीन, पीपी मिश्रा, डाॅ विवेकानंद सिंह, सतीशचंद्र पाठक, डाॅ फिरोज अख्तर, चंंद्रिका प्रसाद, डाॅ रंजन कुमार, संजय प्रियंबद, डाॅ ज्योति पंकज, गणेश राम आदि शिक्षक थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement