24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख हड़ताल पर दो भावी डॉक्टर बीमार

आंदोलन . बुधवार से बैठे हैं पांच सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर पथरगामा : पथरगामा प्रखंड के परसपानी स्थित राजकीय होमियोपैथिक काॅलेज एवं अस्पताल के छात्र छात्राओं के भूख हड़ताल के दूसरे दिन दो छात्रों की हालत आंशिक रूप से बिगड़ गयी. अनशन कर रहे छात्रों की जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ पीएन […]

आंदोलन . बुधवार से बैठे हैं पांच सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर

पथरगामा : पथरगामा प्रखंड के परसपानी स्थित राजकीय होमियोपैथिक काॅलेज एवं अस्पताल के छात्र छात्राओं के भूख हड़ताल के दूसरे दिन दो छात्रों की हालत आंशिक रूप से बिगड़ गयी. अनशन कर रहे छात्रों की जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ पीएन दर्वे द्वारा किया गया. मामले को लेकर देर शाम बीडीओ रूद्र प्रताप भी काॅलेज पहुंचकर छात्रों को मनाने का काम किया
मगर छात्रों ने एक स्वर में कहा कि जब तक उन्हें लिखित शिकायत नहीं मिलती है तब तक आंदोलन में डटे रहेंगे. इधर छात्र संघ अध्यक्ष सिकंदर कुमार ने कहा कि भूख हड़ताल पर बैठे छात्राओं को रात के वक्त भय सा बना रहता है. सुरक्षा के लिये अब तक पुलिस की व्यवस्था नहीं किये जाने से छात्र खिन्न थे. उन्होंने प्रशासन से भूख हड़ताल के दौरान सुरक्षा की मांग की.
चिकित्सकीय सलाह लेने से कर दिया मना, कहा अंतिम सांस तक करेंगे आंदोलन
बैगर चिकित्सक के पहुंचा एंबुलेंस, छात्रों ने कर दिया वापस
आंदोलन कर रहे छात्र संघ अध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि आंदोलन के बाद इस बात की जानकारी प्रशासन के लोगों को दिये जाने के बावजूद पहले दिन किसी भी पदाधिकारी ने सुधि नहीं ली. गुरुवार की सुबह गोड्डा से बगैर चिकित्सक के ही एंबुलेंस को भेजा गया था, जिसे छात्रों ने बैरंग वापस कर दिया. सुबह के वक्त ही छात्र राहुल रमन तथा नीतू कुमारी की हालत कुछ खराब दिखने पर सीओ तथा
बीडीओ को सूचना दी गयी. सीओ रूद्र प्रताप की सूचना पर चिकित्सा पदाधिकारी पीएन दर्वे कर्मी के साथ अस्पताल पहुंचकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र तथा नीतू कुमारी व राहुल रमन के स्वास्थ्य की जांच किया. जांच के बाद छात्रों को दवा की सलाह पर छात्रों ने लेने से मना कर दिया. कहा अंतिम सांस तक व्यवस्था मुहैया कराने की मांग करते रहेंगे.
पा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें