केसरिया रंग व बोलबम के नारों से हुआ गुंजायमान एलबम की शूटिंग देखने उमड़ी भीड़
Advertisement
बोदरा में भंगिया पिसाई मील में एलबम की हुई शूटिंग
केसरिया रंग व बोलबम के नारों से हुआ गुंजायमान एलबम की शूटिंग देखने उमड़ी भीड़ सावन में रिलीज होगा एलबम लोक गीत पर आधारित गाना बापे अइसन टुअरा की भी शूटिंग कांवर गीत पर बना एलबम सावन में होगा रिलीज गोड्डा : गोड्डा के सुदूर देहात बसंतराय प्रखंड के बोदरा गांव में जहां लोग फलोराइड […]
सावन में रिलीज होगा एलबम
लोक गीत पर आधारित गाना बापे अइसन टुअरा की भी शूटिंग
कांवर गीत पर बना एलबम सावन में होगा रिलीज
गोड्डा : गोड्डा के सुदूर देहात बसंतराय प्रखंड के बोदरा गांव में जहां लोग फलोराइड युक्त पानी पीने को विवश है, वहीं इन सभी परेशानी से अलग ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर भंगिया पिसाई मील में बीडीओ एलबम की शूटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. मुख्य रूप से जिला व विभिन्न राज्यों में कई एलबम तथा लोकप्रिय गीत की प्रस्तुति के साथ एलबम बना चुके महेशपुर के बोदरा गांव के रहने वाले कौशल किशोर झा ने नये एलबम की शूटिंग गांव में किया. श्री झा ने बताया कि बोलबम के गीत पर आधारित भक्ति एलबम भंगिया पिसाई मील में मुख्य रूप से उनकी आवाज है. साथ में सावन कुमार व भागलपुर के कलाकार प्रवण प्यारे ने साथ दिया है.
वहीं क्षेत्रीय लोक गीत के एलबम में शामिल .एगो बाप ऐसन टुअरा तथा जोतम तोहरे खेत …की भी शूटिंग की गयी. बोदरा गांव के पास बहियार व पहाड़ के अलावा ककना तथा महादेव पुर गांव में हुई शूटिंग को देखने के लिये बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे थे. एलाइव म्यूजिक के बैनर तले बनाये जा रहे एलबम में कैमरा मेन राघव मिश्रा तथा आदित्य हंसराज शामिल हैं. महिला कलाकारों में पूजा तथा बिट्टू के नाम शामिल हैं. दोनों ही कलाकार पटना के रहने वाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement