गोड्डा : कारगिल चौक पर बुधवार देर शाम झामुमो कार्यकर्ताआें ने झारखंड के रघुवर सरकार का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष राजेश मंडल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. श्री मंडल ने बताया कि झारखंड में 2016 में संपन्न हुए राज्य सभा चुनाव में गड़बड़ी, प्रलोभन व पद का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करने के आरोप में राज्य के एडीजी स्पेशल ब्रांच के अनुराग गुप्ता व मुख्यमंत्री के तत्कालीन सलाहकार व वर्तमान में प्रेस सलाहकार अजय कुमार पर भारतीय निर्वाचन आयोग ने तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
राज्य सभा चुनाव 2016 के भाजपा राज्य सरकार द्वारा किये गये असंवैधानिक कृत के विरोध में सरकार का पुतला दहन कर उक्त आरोपियों पर अापराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग झामुमो ने की. मौके पर जिप सदस्य सुरेंद्र मोहन केसरी, घनश्याम यादव, जिला सचिव वासुदेव सोरेन, संजीव कुमार मिर्धा, मो इदरीश, श्यामल मंडल, राजू हांसदा, सुरेंद्र तुरी, मुहरील मंडल, गुलाम अंसारी, प्रमोद मिश्रा,ब्रहमदेव मांझी, दारू रविदास, रसिकलाल हांसदा, दिनेश सोरेन, निकेश मुर्मू, प्रदीप सोरेन, मजीनुल रहमान, हेमकांत मेहरा, मदन कुमार मेहरा, बच्चन दर्वे आदि उपस्थित थे.