गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने व सांप्रदायिक भावना को आहत करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी का विरोध जेएनयु के छात्र बिरेंद्र कुमार ने किया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कहा कि पुलिस प्रशासन ने झुठे व मनगढंत आरोपों में घसीटने का काम किया है. बताया कि भाजपा सरकार के ईशारे पर गोड्डा के रंजीत कुमार, मुस्तकीम सिद्धिकी, नीतीश आनंद, नौशाद आलम पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बिरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा एक दिन पूर्व ही रंजीत कुमार व नीतिश आनंद को नगर थाना में बुलाकर देशद्रोह के मामले को लेकर केश में फंसाने की धमकी दी गयी थी. कहा : नंदवाटिका में बैठक जल, जंगल, जमीन बचाओ व एसपीटी एक्ट मे संशोधन के खिलाफ किया गया था न कि देश की शांति व अखंडता को नुकसान पहुंचाये जाने के लिये. लेकिन सरकार के ईशारे पर पुलिस ने छात्रों का दमन करने का काम किया है. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह लोकतंत्र की हत्या है. इसका विरोध प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है.