12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में झामुमो की नींव है, कार्यकर्ता सजग रहें : हेमंत

मिहिजाम (जामताड़ा) : दुमका के तरकश से निकला तीर सूबे की राजनीति को तय करेगा. दुमका सीट झामुमो के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यहां झामुमो की नींव है. सभी विरोधियों की निगाहें इस सीट पर टिकी है. कार्यकर्ता सजग रहें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मिहिजाम में आयोजित पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के उक्त […]

मिहिजाम (जामताड़ा) : दुमका के तरकश से निकला तीर सूबे की राजनीति को तय करेगा. दुमका सीट झामुमो के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यहां झामुमो की नींव है. सभी विरोधियों की निगाहें इस सीट पर टिकी है. कार्यकर्ता सजग रहें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मिहिजाम में आयोजित पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के उक्त नसीहतें कार्यकर्ताओं को दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में किसी नमो की कोई हवा नहीं है. यहां अमन चैन की हवा बहती है.

इसी से विकास होता है. हेमंत ने अगल झारखंड राज्य का श्रेय गुरुजी को देते हुए कहा : अब इसका फायदा दूसरे तथा पूंजीपति वर्ग उठाना चाहता है. झामुमो के पास पर्याप्त संख्या में सांसद तथा विधायक भले ही न रहे, लेकिन विकास की राजनीति झामुमो करता रहेगा. झारखंड में अस्थिर सरकार से होनेवाले नुकसान के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : जनता पूर्ण बहुमत देकर स्थिर सरकार का गठन करें, ताकि विकास कार्यक्रमों को गति मिल सके. विकास के जो कार्य सूबे में हमारी सरकार ने अल्प अवधि में किया है.

इससे जनता महसूस कर समर्थन दें. कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो शिबु सोरेन ने भी कार्यकर्ताओं को सचेत रहने की सलाह दी. कार्यक्रम में जामताड़ा विधायक विष्णु प्रसाद भैया, रवींद्रनाथ महतो, श्यामलाल हेंब्रम, प्रो कैलाश प्रसाद साव, रीता महतो, विजय अंसारी, शेखर सिंह, आसित मंडल, अशोक मंडल ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें