गोड्डा : जिले में अनाज की कालाबाजारी लगातार जारी और जिला प्रशासन है कि चैन की नींद सो रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों को लाभुकों की फिक्र ही नहीं. पिछले एक माह से लाभुक एसडीओ गोरांग महतो के ऑफिस का चक्कर लगा रहे है लेकिन कार्रवाई के नाम पर होता है ढाक के तीन पात. सदर प्रखंड के घाट मंजवारा गांव में स्वयं सहायता समूह के डीलर पिंकी देवी की मनमानी से त्रस्त लाभुकों की समस्या का निबटारा को लेकर एसडीओ से ग्रामीण ने फरियाद की लेकिन आज तक इस दिशा में कार्रवाई नहीं हुई.
आरपार में मूड में लाभुक
अनाज नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीण आर पार की लड़ाने लड़ने का मुड बना रहे है. लाभुकों ने सोमवार को एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर कहा कि डीलर तीन माह से अनाज नहीं बांट रहे है. मार्च माह का अनाज लाभुकों को देने की बात कर बीते दो माह का राशन नहीं देने की बात कही जा रही है.
26 को जुटेंगे लाभुक
इधर लाभुकों ने कहा कि वें अपनी समस्या से जूझ रहे है. किसी को कोई मतलब नहीं है. ऐसी स्थिति में बुधवार को डीसी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ जायेंगे. बताया कि जब तक डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तब तक वें उपायुक्त कार्यालय परिसर में धरना देंगे.