गोड्डा : शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ढूंढ रही है. आंदाेलन में जो छात्र शामिल थे उनके घरों व लॉजों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. दिन भर भारी संख्या में पुलिस दौड़ लगाती रही. लेकिन किसी को हिरासत में नहीं ले सकी.
बता दें कि शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए गोड्डा के शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन करते हुए सीएम, शिक्षा मंत्री, सांसद, महगामा व गोड्डा विधायक की शवयात्रा निकाली थी. विरोध में अभ्यर्थियों ने पुतला भी जलाया था और कुछ ने अपने सिर मुंडवाये थे. पुलिस का कहना है कि बगैर सूचना के इन्होंने प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन से अशांति फैली है. अब छात्रों के इस प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को दिन भर पुलिस माथापच्ची में जुटी रही.