शिकायत के तीन दिन बाद जांच को पहुंची टीम
Advertisement
दुकान से गायब मिला प्लास्टिक का अंडा
शिकायत के तीन दिन बाद जांच को पहुंची टीम डीसी भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर बस स्टेड के पास अंडा के थोक व्यवसायी के दुकान में की गयी छापेमारी तीन दिन पहले जमनी पहाडपुर गांव के उर्दू मध्य वि0 में प्लास्टिक अंडा होने की शिकायत विद्यालय प्राचार्य द्वारा किया गया था डीसी से शिकायत […]
डीसी भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर बस स्टेड के पास अंडा के थोक व्यवसायी के दुकान में की गयी छापेमारी
तीन दिन पहले जमनी पहाडपुर गांव के उर्दू मध्य वि0 में प्लास्टिक अंडा होने की शिकायत विद्यालय प्राचार्य द्वारा किया गया था
डीसी से शिकायत के बाद शनिवार को रेस हुआ प्रशासन
गोड्डा : जमनी पहाड़पुर के उर्दु मध्य विद्यालय के एमडीएम में प्लास्टिक का अंडा परोसे जाने की शिकायत के तीन दिन बाद शासन रेस हुआ. डीसी भुवनेश्वर प्रसाद के निर्देश पर सीएस ने दो सदस्यीय टीम को अंडों की दुकान में छापेमारी को भेजा. इस टीम में एसीएमओ वनदेवी झा व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी निर्मला बेसरा शामिल थी.
जिस दिन यह मामला आया था सुर्खियों में था. तीन दिन तक ये अंडे दुकान में टिके होंगे इस सवाल का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. जो भी हो टीम तीन दिन बाद पहुंची तो. लेकिन इतने दिनों बाद टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा. एक भी प्लास्टिक के अंडे नहीं मिले. हां इतना जरूर हुआ टीम ने अंडों की दुकानों से उठने वाले दुर्गंध को दूर करने की हिदायत देकर वापस लौट गयी. साथ ही दुकानों के रजिस्ट्रेशन की भी हिदायत दे आयी.
स्कूल में मिला प्लास्टिक का अंडा
जांच टीम ने स्कूल जाकर उन सभी प्लास्टिक के अंडाें को जब्त कर लिया है. लेकिन जिस दुकान से स्कूल में एमडीएम के लिए अंडे खरीदे गये थे वहां एक भी अंडे टीम को हाथ नहीं लगे. इस दुकान का पता स्कूल के प्राचार्य सुनील कुमार मंडल ने दी थी. यह दुकान बस स्टेंड के पास मोहम्मद शाहिद की है.
स्कूल से जब्त अंडे भेजे गये जांच के लिए
बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पहल पर लग गया तीन दिन का समय
मामले की खबर तीन दिन पहले अखबार में आयी थी. खबर के बाद जिला प्रशासन को अंडे को जब्त कर दुकान तक के जांच में तीन दिन का समय लग गया. इस बात को लेकर शहर में चर्चा का विषय बना है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन की चिंता पर भी सवाल उठ रहा है.
अंडा की खरीदारी जिस दुकान में की गयी थी जांच की गयी , जांच से पूर्व जिस अंडे को प्लास्टिक का अंडा बताया जा रहा है जांच के लिये नामकुम भेजा जायेगा. साथ ही अंडा बेचने वाले को ताकीत की गयी है कि हर हाल में दुकान का पंजीयन कराये.
– डॉ बनदेवी झा ,एसीएमओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement