गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के देबंधा गांव के बहियार में वज्रपात से 45 वर्षीय महिला जासो देवी की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की शाम की है. ग्रामीणों ने बताया कि देबंधा निवासी अर्जुन वैद्य की पत्नी जासो देवी खेत में काम करने गयी थी. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिन गयी. तभी तेज आवाज के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आ गयी.
इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस देबंधा गांव पहुंच कर कर मामले की जानकारी ली. एएसआइ रघुवीर यादव ने बताया कि परिजन संजय वैद्य व पवन वैद्य के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.