विरोध. दामिन क्षेत्र के विस व लोस सीट पर आरक्षण की देने की मांग
राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी को लेकर पहाड़िया समाज एकजुट होने लगा है. योजनाओं का लाभ नहीं मिलने का भी आरोप लगाया है.
गोड्डा : दामिन क्षेत्र के विधानसभा व लोकसभा सीट पर आरक्षण देने समेत 10 सूत्री मांगों के समर्थन में पहाड़िया समुदाय के लोगों ने गांधी मैदान में प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन हिल असेंबली पहाड़िया महासभा के बैनर तले किया गया. तकरीबन चार से पांच सौ की संख्या में पहाड़िया लोग मौजूद थे. गांधी मैदान में प्रदर्शन का नेतृत्व शिवचरण मलतो ने किया. कहा कि पहाड़िया समुदाय के लोगों ने अपनी राजनीतिक भागीदारी को सुरक्षित करने की जरूरत है. वर्षों से पहाड़िया समाज राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हो रहा है.
योजनाओं का लाभ सरजमीन पर दिखाई नहीं दे रहा है. झारखंड राज्य आदिम जनजाति आयोग गठन करने की भी मांग की जा रही है. दामिन क्षेत्र के बाउड्री का नवीकरण व डाक बंगला का नवीकरण अविलंब करने, आदिम जनजाति माल पहाड़िया व सौउरिया पहाड़िया के नाम से जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने,आदिम जनजाति अंत्योदय कार्ड का निर्माण करने, सुंदरपहाड़ी प्रखंड के केरलो गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र की स्थापना करने समेत पहाड़िया समाज के लिये विशेष रूप से कल्याण पदाधिकारी की नियुक्ति करने, कल्याणकारी योजनाओं को गठित पहाड़िया ग्रामसभा के माध्यम से लागू करने,आदिम जनजाति की सीधी नियुक्ति की नियमावली बनाने, पेंशन योजना से शत-प्रतिशत आच्छादित करने की मांग की.मौके पर सरदार शोभाकांत मालतो, सरदार सूरजा पहाड़िया, सरदार चंद्रिका पहाड़िया, सरदार कामेश्वर पहाड़िया, नायब जलेश्वर पहाड़िया, नायब जोसेफ मलतो, जेम्स मलतो, गोविंद मलतो आदि थे.