गोड्डा नगर : नगर थाना परिसर में रविवार को पुलिस महिला कोषांग की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कोषांग के वरीय सदस्य मो मुजीव आलम ने की. उन्होंने बताया कि बैठक में कई मामलों पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनने के कारण आधे दर्जनों ऐसे मामले थे, जिसमें विदाई नहीं हो पायी है. वैसे दंपतियों को अगले रविवार को होने वाली कोषांग की बैठक में सुनवाई के लिए बुलाया गया है.
उन्होंने बताया कि देवदांड़ थाना के बाघमारा की रिंकु देवी व चिलकारा बंगाली टोला के विनय मोदी के वादों का निबटारा कर उन्हें विदाई दी गयी. पति- पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद था. सुनवाई के दौरान मालटोला के शहनाज खातून, घाटबंका के जमशेद अंसारी, मारखन की जहीना खातून, सिंघेयडीह के रहीम अंसारी, अमलो फसिया के सजमल आदि के मामले में सुनवाई जारी रही है. इस दौरान कोषांग के सदस्य मो जियाउद्दीन, नइम सरदार, पूनम झा गुड्डी, महिला एएसआइ सूर्यमणि सोय, जयश्री बानरा आदि उपस्थित थे.