13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे तक प्रभारी प्राचार्य को बनाया बंधक

विरोध. काॅलेज में शिक्षक व छात्रों ने अव्यवस्था के खिलाफ खोला मोरचा गोड्डा कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था व शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने का मामला गरम हो गया. इसको लेकर शिक्षकों व छात्रों ने कॉलेज में हंगामा किया तथा प्रभारी प्राचार्य को बंधक बना लिया. गोड्डा : तीन माह से लंबित वेतन […]

विरोध. काॅलेज में शिक्षक व छात्रों ने अव्यवस्था के खिलाफ खोला मोरचा

गोड्डा कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था व शिक्षकों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने का मामला गरम हो गया. इसको लेकर शिक्षकों व छात्रों ने कॉलेज में हंगामा किया तथा प्रभारी प्राचार्य को बंधक बना लिया.
गोड्डा : तीन माह से लंबित वेतन भुगतान व काॅलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर गुरुवार को गोड्डा कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ मोरचा खोल दिया. इस दौरान इनलोगों को प्रभारी प्राचार्य एके ठाकुर व प्रो गौरी शंकर सिंह को फिलाॅस्फी विभाग में दो घंटे तक बंधक बना कर रखा. सूचना पर सीओ शशिकांत सिनकर पहुंचे और उन्होंने प्राचार्य को बंधन से मुक्त कराया. हंगामा कर रहे शिक्षकों ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य एके ठाकुर ने दुराग्रह से ग्रसित होकर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों का वेतन बंद कर दिया गया है. तीन माह से वेतन वेतन नहीं मिला है.
शिक्षकों ने प्रभारी प्राचार्य व शिक्षक गौरी शंकर सिंह पर काॅलेज में शिक्षा का वातावरण बिगाड़ने का आरोप लगाया. कहा कि तो शिक्षक प्रतिदिन काॅलेज आते भी है तो उनकी उपस्थिति को देखकर भी अब तक तीन माह से शिक्षकों का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में अब वेतन के अभाव में जीना मुहाल हो गया है. आक्रोशित शिक्षकों ने बताया कि प्राचार्य की मनमानी चरम पर है. छोटी-छोटी बात पर पुलिस को बुलाया जाता है. खुद प्राचार्य ने ही काॅलेज में शैक्षणिक वातावरण को बिगाड़ने का काम किया है. पुलिस बुलाकर छात्रों को भयभीत किया जा रहा है. इससे छात्रों में भी अाक्रोश है. कहा कि जब तक प्राचार्य को नहीं हटाया जाता है तब तक शिक्षक आंदोलन करेंगे.
जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद प्रभारी प्राचार्य मुक्त, शिक्षकों व छात्रों ने की हटाने की मांग
आरोप बेबुनियाद : प्रभारी प्राचार्य
शिक्षक द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद है. काॅलेज में अव्यवस्था फैलाने का काम विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने किया है. नियम के अनुरूप बाॅयोमीट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनायी जा रही है. शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं. नियम के अनुरूप काम करना नहीं चाहते हैं. जब दबाव बनाया जाता है तो उल्टे आंदोलन करते हैं. छात्रों को भी बरगलाने का काम शिक्षकों ने ही किया है. थक हारकर पुलिस को बुलाना पड़ता है. इन शिक्षकों के कारण ही काॅलेज में शैक्षणिक वातावरण बिगड़ गया है. वीसी को भी मामले की जानकारी दी गयी है. पुलिस प्रशासन को सूचना दी गयी है.
-प्रभारी प्राचार्य प्रो एके ठाकुर, गोड्डा काॅलेज
काॅलेज की आंतरिक गुटबाजी आयी सामने
गुरुवार को हंगामे के बाद काॅलेज की आंतरिक गुटबाजी सामने आ गयी है. पूर्व में कई बार प्राचार्य व शिक्षकों के बीच कहासुनी हुई है. लेकिन मामला काॅलेज के भीतर ही रहा है. शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी एक ओर से मोरचा पकड़े है. विरोध कर रहे शिक्षक संजय प्रियंवद, अजय पाठक, प्रो अमरनाथ झा, प्रो विवेकानंद सिंह ने बताया कि प्राचार्य कॉलेज के शिक्षक गौरी शंकर सिंह व नरेंद्र झा को लेकर अपना कैबिनेट चला रहे हैं. कई बार गोड्डा काॅलेज शिक्षक संघ प्राचार्य की नीतियों की आलोचना कर सुधार करने की मांग कर चुके हैं. इसको लेकर कुछ ही दिन पूर्व शिक्षकों ने भी धरना दिया था. वहीं प्राचार्य गुट का कहना है कि शिक्षक नियमों का पालन करना नहीं चाहते हैं. जब कड़ाई से इन नियमों का पालन किया जाता है तो व्यवस्था को हाथ लेने का काम करते हैं.
छात्रों ने भी की नारेबाजी
वहीं छात्रों ने भी प्राचार्य व गौरी शंकर सिंह के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. कहा कि दोनों मिलकर काॅलेज में अव्यवस्था फैलाने का काम कर रहे है. जब तक वीसी प्रभारी प्राचार्य को हटाने का काम नहीं करते हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा. छात्रों ने कहा कि प्राचार्य का व्यवहार अभिभावक तुल्य नहीं ब्यूरोक्रेट की हो गयी है. छात्र नेताओं में अमित कुमार मंडल, महेंद्र मुर्मू आदि थे.
सीओ ने दोनों पक्षों के बीच करायी वार्ता
प्राचार्य के बंधक बनाये जाने की सूचना पर जिला प्रशासन की ओर से सीओ शशिकांत सिनकर वार्ता करने पहुुंचे. प्राचार्य को कक्ष से बाहर निकालर और दोनों पक्ष के बीच वार्ता कराई. उन्होंने कहा कि मामले को उपायुक्त के समक्ष रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें