गोड्डा/बसंतराय : गोड्डा एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा के निर्देश पर बसंतराय बीडीओ ने मंगलवार की सुबह कुल पांच ओवरलोडेड ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. बसंतराय बीडीओ रामबालक कुमार ने यह कार्रवाई की है. जब्त सभी ट्रैक्टर को नगर थाना में लगा दिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है. हालांकि बीडीओ ने बताया कि सभी वाहनों का चलान था. लेकिन ओवरलोडिंग कर बालू ले जाया जा रहा था. ट्रैक्टर संख्या जेएच 17 एच 4636, जेएच 17 डी 6525, जेएच 17 डी 6211, जेएच 18 ए 9843, जेएच 17 जे 3058 को जब्त किया गया है.
Advertisement
गोड्डा एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने की कार्रवाई
गोड्डा/बसंतराय : गोड्डा एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा के निर्देश पर बसंतराय बीडीओ ने मंगलवार की सुबह कुल पांच ओवरलोडेड ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. बसंतराय बीडीओ रामबालक कुमार ने यह कार्रवाई की है. जब्त सभी ट्रैक्टर को नगर थाना में लगा दिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई है. हालांकि […]
ललमटिया/महगामा
आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की खराब गुणवत्ता देख बिफरे डीडीसी
योजनाओं का हाल जानने बसंतराय पहुंचे थे
मेदिनीचक में नये पंचायत भवन की गुणवत्ता पर उठाये सवाल
पंचायत सचिव पर जतायी नाराजगी
बसंतराय : डीडीसी मुकंद दास मंगलवार को प्रखंड की योजनाओं का हाल जानने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मेदिनीचक गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन का जायजा लिया. निर्माण कार्य देख डीडीसी आग-बबूला हो गये. उन्होंने मेदिनीचक में हो रहे पंचायत भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया. कहा कि संवेदक प्राक्लन के अनुरूप काम नहीं करा रहा है. बगैर पानी का छिड़काव किये ही काम किया जा रहा था. इससे दीवारें खराब हो गयी हैं. इसके लिये पंचायत के सचिव पर डीडीसी ने नाराजगी जतायी. वहीं बसंतराय के कदमा पंचायत में चल रही योजनाओं की जांच डीडीसी मुकुंद दास ने की.
साथ में बीडीओ रामबालक कुमार थे. डीडीसी ने पंचायत के इंदिरा आवास की योजनाओं का हाल जाना. डीडीसी ने कदमा पंचायत के जगतपुर गांव के इंदिरा आवास के लाभुक ताला मरांडी द्वारा बनाये जा रहे आवास की जांच की. जिसमें पाया कि लाभुक द्वारा ईंट की जोड़ाई का काम सीमेंट से नहीं करा कर मिट्टी से करायी जा रही थी. डीसी ने बीडीओ को लाभुक को समझाने को कहा और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं डीडीसी ने खराब काम होने पर पंचायत सचिव पर नाराजगी जतायी. वहीं मेदिनीचक में ही 14वें वित्त आयोग से 370 फीट का सड़क निर्माण किया जा रहा था. इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की. डीडीसी ने 50 फीट तक बिछाये गयी ईंट को उखाड़ कर दुबारा ईंट बिछाने का निर्देश दिया.
कम मानव दिवस पर नपेंगे रोजगार व पंचायत सेवक
वहीं जांच के बाद डीडीसी ने प्रखंड सभागार में बैठक की. कहा कि यदि मनरेगा में 100 से कम मैनडेज होता है तो रोजगार सेवक व पंचायत सेवक को हटा दिया जायेगा. साथ ही डिले पेमेंट को भी रोकने को कहा. तीन पंचायत जमनीकोला, सुस्ती व कैथपुरा के पंचायत सचिव व रोजगार सेवक के कार्यों को सराहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement