9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गावां में कार्डधारियों को कम अनाज देने की शिकायत

गावां : गावां प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में कार्डधारियों को कम अनाज देने की शिकायत है. प्रखंड में जनवितरण की कुल 104 दुकानों में पिहरा पूर्वी, पिहरा पश्चिमी, गदर पंचायत को छोड़कर सभी पंचायतों में मई तक के आनाज की आपूर्ति कर दी गयी है. सरकारी नियमानुसार अंत्योदय में 35 किलो व पीएच कार्ड में […]

गावां : गावां प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में कार्डधारियों को कम अनाज देने की शिकायत है. प्रखंड में जनवितरण की कुल 104 दुकानों में पिहरा पूर्वी, पिहरा पश्चिमी, गदर पंचायत को छोड़कर सभी पंचायतों में मई तक के आनाज की आपूर्ति कर दी गयी है. सरकारी नियमानुसार अंत्योदय में 35 किलो व पीएच कार्ड में प्रति यूनिट 5 किलो की दर से अनाज दिया जाना है. लाभुक अधिकांश डीलरों के खिलाफ तय मात्रा से कम अनाज देने की शिकायत कर रहे हैं. क्या कहते हैं लाभुक चित्र परिचय : 39. बनवारी यादव, 40. रिंकू देवी, 41. डीलर बृजनंद साव माल्डा पंचायत के बनवारी यादव, रिंकू देवी आदि ने पांच किलो कम अनाज देने की शिकायत की है. इसी प्रकार खरसान, बादीडीह, पटना, पिहरा अमतरो आदि स्थानों से भी कम अनाज देने की शिकायत मिल रही है. प्रखंड मुख्यालय में भी कार्डधारियों को दो किलो अनाज कम देने की शिकायत है. गावां के डीलर बृजनंदन साव ने कहा कि ठेकेदार द्वारा ही डिलरों को कम अनाज दिया जाता है. इससे वितरण में परेशानी हो रही है. निरीक्षण कर कार्रवाई होगी : एमओ एमओ विद्याभूषण राम ने कहा कि वे सभी केंद्रों का निरीक्षण कर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि कोई डीलर कम अनाज देते हैं तो शिकायत करें, जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें