25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : पुल निर्माण स्थल से 12 लाख का छड़ ले भागे अपराधी

बगोदर थाना क्षेत्र दोंदलो पंचायत के हरदली नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य स्थल रविवार की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया.

बगोदर थाना क्षेत्र दोंदलो पंचायत के हरदली नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य स्थल रविवार की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. अपराधियों ने मजदूरों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. रविवार की रात करीब एक बजे 10-12 की संख्या में अपराधी ट्रक से आये और मजदूरों का हाथ-पैर बांध कर करीब ढाई घंटे तक उत्पात मचाते रहे. अपराधी कार्यस्थल से करीब 12 लाख का छड़ लेकर चलते बने. सुबह में इसकी जानकारी मजदूरों ने ग्रामीणों और बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को दी. विधायक श्री सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए और पुलिस से मामले के उद्भेदन पर जोर दिया.

झोपड़ी में सो रहे थे मजदूर

वनपुरा गांव में पुल निर्माण का काम चल रहा है. सभी मजदूर निर्माण स्थल से कुछ दूरी पर एक अस्थायी कमरा में सो रहे थे. रात करीब एक बजे 10-12 की संख्या में अपराधी पहुंचे और लोग कार्यस्थल पर पहुंचे और सो रहे मजदूरों से दरवाजा खुलवाया. एक अपराधी मुंशी और संवेदक के बारे में पूछताछ की. मुंशी के दूसरे गांव में सोने की बात मजदूरों ने कही. वहीं, छह अपराधियों ने कमरे में मौजूद आठ मजदूरों का हाथ-पैर रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान अपराधी ट्रक में छड़ लेकर चले गये. मजदूरों ने कहा कि उनके मारपीट भी की गयी. एक मजदूर का मोबाइल भी छीन लिया, जिसे एक पेड़ के पास अपराधियों ने जाते समय छोड़ दिया. मजदूरों ने कहा है कि गाड़ी की आवाज सुनायी दी. इससे लगता है कि ट्रक से अपराधी ट्रक से छड़ ले गये. अपराधियों के जाने के बाद किसी तरह रस्सी खोलकर बाहर निकला तो छड़ गायब मिला. घटना की जानकारी मजदूरों ने मुंशी को दी.

पुलिस कर रही है छापेमारी

विधायक श्री सिंह ने एसडीपीओ नौशाद आलम से बात की है. सूचना पर सरिया थाना प्रभारी अनीस पांडेय व एसआई संगम पाठक घटनास्थल पर पहुंचे और विधायक श्री सिंह से बात की. उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह ने बगोदर-सरिया इंस्पेक्टर से घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. एसडीपीओ ने कहा कि प्रथम दृष्टि में मामला चोरी का लगता है. 170 पीस छड़ की चोरी हुई है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है.

Also Read: गिरिडीह : ट्रेन की चपेट में आने से महिला जख्मी, इलाजरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें