17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म संसद में सनातन प्रेमियों को एकजुट होने का आह्वान

इसके बाद धर्म संसद का आयोजन किया गया. अतिथियों ने सनातन प्रेमियों को एकजुट होने का आह्वान किया. कहा कि अब समय जातियों में बांटने का नहीं, बल्कि हिंदुत्व का शंखनाद करने का है. शंखनाद कीजिए और गर्व से कहिये कि पूरा भारत हिंदू है.

खोरीमहुआ.

विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन बुधवार को घोड़थंभा में किया गया. आनुषांगिक इकाई सत्य सनातन सेवा समिति के कार्यालय का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड प्रांत सह सामाजिक समरसता प्रमुख मनोज चंद्रवंशी, विशिष्ठ अतिथि धर्माचार्य संपर्क प्रमुख कृष्णदेव कुमार पांडेय समेत हजारीबाग गौ रक्षा प्रमुख अजय वर्मा, चित्रकूट धाम से आये संत सीताराम शरण ने किया. इसके बाद धर्म संसद का आयोजन किया गया. अतिथियों ने सनातन प्रेमियों को एकजुट होने का आह्वान किया. कहा कि अब समय जातियों में बांटने का नहीं, बल्कि हिंदुत्व का शंखनाद करने का है. शंखनाद कीजिए और गर्व से कहिये कि पूरा भारत हिंदू है. बताया कि परिषद सनातन के लिए सदैव तत्पर है. अतिथियों ने बांग्लादेश के हिंदुओं पर बर्बरता की कड़ी निंदा की. कहा कि अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है. हिंदू अगर भड़का तो विश्व के लिए बड़ी चेतावनी होगी. हिंदू अपनी संस्कृति और सर्व धर्म समभाव की परंपरा को जीवित रखने के लिए शांत रहता है, लेकिन यदि परेशान किया गया तो हिंदू ना सिर्फ विरोध करेगा बल्कि अंतिम दम तक लड़ने की क्षमता रखता है. कहा कि वर्तमान में देश में हिंदुओं पर बर्बरता, अत्याचार, लव जिहाद, जातियों में बांटने जैसे षड्यंत्र विदेश में चल रहे हैं, इसका सभी हिंदू डट कर मुकाबला करें. अपने बेटियों तथा बच्चों को भी जागरूक करें, ताकि सशक्त भारत और सशक्त हिंदुत्व का निर्माण किया जा सके. निरंजन कु वर्मा, राजेश अग्रवाल, राजेश यादव, अभिमन्यु शर्मा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर विराट सिंह, मनीष देव, शालू चंद्रवंशी, मनोज वर्णवाल, समरूप विश्वास, जयप्रकाश साहा, राजू पांडेय, कृष्ण कुमार वर्मा, अनिल विश्वकर्मा, डॉ सुजीत कुमार, राधाकांत शर्मा, हरिहर पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें