22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डर के मारे कोई कुछ बोलने तैयार नहीं

नक्सली वारदात. सड़क निर्माण में लगे वाहन-मशीन में आगजनी और मारपीट से दहशत मधुबन थाना इलाके में सड़क निर्माण कर रहे ठेका कर्मियों पर हमला और सात वाहन तथा दो मशीन में आगजनी की घटना को सरेशाम अंजाम देकर नक्सलियों ने पुलिस को चुनौती दे डाली है. इससे पहले इसी थाना क्षेत्र के धावाटांड़ में […]

नक्सली वारदात. सड़क निर्माण में लगे वाहन-मशीन में आगजनी और मारपीट से दहशत
मधुबन थाना इलाके में सड़क निर्माण कर रहे ठेका कर्मियों पर हमला और सात वाहन तथा दो मशीन में आगजनी की घटना को सरेशाम अंजाम देकर नक्सलियों ने पुलिस को चुनौती दे डाली है. इससे पहले इसी थाना क्षेत्र के धावाटांड़ में वाहनों में माओवादियों ने आगजनी की थी. घटना से इलाके में दहशत है. इलाके के सटे गांवों में लोग घटना से अनभिज्ञता जताते हुए कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
डुमरी/पीरटांड़ : मधुबन के भागाबांध और जोभी के बीच गुरुवार की शाम सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदारों पर नक्सली हमलों और आगजनी की घटना से जहां लोग सहमे हुए हैं, वहीं पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. इधर घटना के 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी इलाके के लोग कुछ बोल नहीं रहे हैं. जिन स्थानों पर वाहनों को जलाया गया है वह पर स्थानीय लोग रुक भी नहीं रहे हैं. इस मार्ग से आने-जाने वाले लोग भी अनजान बन कर निकल रहे हैं. गुरुवार की शाम को घटित इस घटना के बाद जब मीडिया के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां पर कोई बात करनेवाला नहीं था. गांव वाले कैमरा देखकर किनारे हो रहे थे.
चार दिनों में दूसरी घटना : मधुबन थाना इलाके के धावाटांड़ में चार दिनों के अंदर दूसरी घटना घटी है. 29 मई को नक्सली बंद के दौरान एक बोलेरो में आग लगा दी थी. वहीं गुरुवार की शाम को मधुबन थाना क्षेत्र में भागाबांध और जोभी के बीच नक्सलियों ने गुरुवार की शाम को डुमरी-गिरिडीह पथ से करीब दो किमी अंदर धावाटांड़-चलकरी पथ पर एक किमी के दायरे में नक्सलियों ने एक-एक कर एक हाइवा, एक ट्रैक्टर, एक रोड रोलर, एक बोलेरो, दो बाइक, एक मिक्सर मशीन, एक टैंक लॉरी व एक टॉली में आग लगा दी. साथ ही संवेदक के मुंशी व वाहन मालिक समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों की जम कर पिटाई की थी. नक्सलियों की पिटाई से घायल चार लोगों का इलाज घुजाडीह डुमरी के मीना जेनरल अस्पताल में चल रहा है़ बताया जाता है कि सड़क निर्माण में लगे वाहनों व मशीनों में आग लगाने के घंटों बाद तक नक्सली घटनास्थल व आसपास ही जमे थे.
बोले ग्रामीण : क्या हुआ, हमें कुछ पता नहीं
घटनास्थल भागाबांध गांव है. इस गांव के लोग भी अपने काम में जुटे मिले. ग्रामीण चापाकल पर पानी ले रहे थे और पूछने पर बोले कि उन्हें नहीं पता कि क्या हुआ है. गांव के बैजू मांझी ने बताया कि इस गांव में पानी की समस्या है. दो चापकाल हैं,वह खराब पड़े हुए हैं, उसे बनाया जाये. यही हालत इस मार्ग में पड़नेवाले जोभी, मोहनपुर, डेगापहरी गांव का भी था. इन गांवों के लोग भी कुछ बोलना नहीं चाह रहे थे.
घायल मजदूरों ने बतायी आपबीती
नक्सलियों की मारपीट से हजारीबाग के चौपारण थाना इलाके के कुसंडी निवासी मजदूर शिवशंकर यादव व महेश मालाकार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के लगभग 6 घंटे के बाद दोनों किसी तरह डुमरी पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए गुरुवार की रात लगभग 11 बजे मीना अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाजरत दोनों मजूदर काफी डरे हुए थे.
उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम को काम करने के दौरान ही सात-आठ की संख्या में नक्सली पहुंचे और सभी की पिटाई शुरू कर दी. दोनों को बांधकर कार्यस्थल से दूर ले जाया गया और पीटा. कहा कि जब संवेदक ने बात नहीं की तो किसके आदेश पर काम शुरू किया गया. घायलों ने कहा कि पिटाई करनेवाले नक्सली कह रहे थे कि उनके दस्ते में 70-80 नक्सली हैं जो यहीं पर मौजूद हैं. बताया कि पिटाई के बाद कई घंटे तक नक्सली डटे थे जिसके कारण वे दोनों घटनास्थल से निकल नहीं पा रहे थे. जब नक्सली चले गये तो दोनों किसी तरह भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें