17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के धक्के से प्रौढ़ की गयी जान

बगोदर : बगोदर बाजार के बैंक आॅफ इंडिया के समीप रविवार की दोपहर बाइक की चपेट में आने से कांदू टोला निवासी बासुदेव साव उर्फ कुबर (50 वर्ष) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति पैदल सड़क पार कर रहा था़ तभी थाना क्षेत्र के मझिलाडीह से आ रही एक बाइक ने […]

बगोदर : बगोदर बाजार के बैंक आॅफ इंडिया के समीप रविवार की दोपहर बाइक की चपेट में आने से कांदू टोला निवासी बासुदेव साव उर्फ कुबर (50 वर्ष) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति पैदल सड़क पार कर रहा था़ तभी थाना क्षेत्र के मझिलाडीह से आ रही एक बाइक ने उसे धक्का मार दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया़
आनन फानन में उसे राजकीय अस्पताल बगोदर ले जाया गया़ वहां से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी़ बगोदर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की प्रक्रिया में जुट गयी है़ वहीं बगोदर मसजिद रोड के पास एक बाइक ने रविवार को एक बुजुर्ग महिला को धक्का मार दिया़ इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला कहां की थी इसका पता नहीं चला, जबकि घटना के बाद बाइक सवार भाग गया.इधर एक अन्य घटना में आज बगोदर थाना क्षेत्र के मढेला के समीप सानू नामक यात्री बस ने पहले से खड़ी पम्मी नामक बस को पीछे से ठोकर मार दी़ हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है़
डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र के सिमराडीह मोड़ के समीप बस और टेंपो के बीच हुई टक्कर में टेंपो सवार एक किशोर की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुलगो निवासी यदु ठाकुर अपने पुत्र राजेश ठाकुर (16 वर्ष) के साथ टेंपो में सवार होकर डुमरी की ओर आ रहा था. इसी क्रम में उसी दिशा से आ रही एक बस ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी. इससे टेंपो पलटने से राजेश उसमें दब गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकालकर डुमरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह सुनकर वहां उपस्थित परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मां और पिता इस सदामे को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और बार-बार मुर्छित हो जा रहे हैं. दुर्घटना के बाद बस और टेंपो फरार है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें