गिरिडीह : गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने सोमवार के चैताडीह में गृहरक्षा वाहिनी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि गृहरक्षा वाहिनी का कार्यालय जर्जर भवन में संचालित था. इससे होमगार्ड के जवानों के अलावा पदाधिकारियों को भी काफी परेशानी होती थी.
Advertisement
गृहरक्षा वाहिनी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
गिरिडीह : गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने सोमवार के चैताडीह में गृहरक्षा वाहिनी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि गृहरक्षा वाहिनी का कार्यालय जर्जर भवन में संचालित था. इससे होमगार्ड के जवानों के अलावा पदाधिकारियों को भी काफी परेशानी होती थी. पुराना भवन काफी छोटा और असुरक्षित था. इस किराये के […]
पुराना भवन काफी छोटा और असुरक्षित था. इस किराये के कार्यालय में उग्रवादियों ने हमला कर राइफल भी लूट ली थी. इसके बाद से इसकी सुरक्षा को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाने लगा. भवन की समुचित सुरक्षा का बंदोबस्त करना प्रशासन की जिम्मेवारी बनती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है.
जनता के मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने को कहा. मौके पर डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने कहा कि नवनिर्मित भवन से गृहरक्षा वाहिनियों को सुविधा होगी. बेहतर तरीके से कार्यो का निष्पादन होगा. किसी कार्य से यहां आने वाली जनता को भी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि गृहरक्षकों से संबंधित तमाम कार्यों का इसी कार्यालय से संपादन होगा.मौके पर कंपनी कमांडेट धीरज कुमार, इंस्पेक्टर धर्मदेव उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह, अरूण कुमार, विनोद सिंह, संजय कुमार, वार्ड पार्षद मुकेश साहु, अनुप सिन्हा, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे. बता दें कि इससे पूर्व बोडो में गृहरक्षा वाहिनी का कार्यालय संचालित था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement