27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंट्री के बाद अनाज नहीं मिलने से क्षुब्ध ग्रामीण पहुंचे डीसी के पास

लोकाय के ग्रामीणों ने की पीडीएस डीलर की शिकायत गिरिडीह. मार्च व अप्रैल माह का अनाज नहीं मिलने से क्षुब्ध तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाय के ग्रामीणों ने सोमवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के अनुसार ग्रामीणों को पीडीएस दुकान में केरोसिन तो दिया गया, पर उनके कार्ड में चावल की भी इंट्री कर दी. […]

लोकाय के ग्रामीणों ने की पीडीएस डीलर की शिकायत

गिरिडीह. मार्च व अप्रैल माह का अनाज नहीं मिलने से क्षुब्ध तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाय के ग्रामीणों ने सोमवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के अनुसार ग्रामीणों को पीडीएस दुकान में केरोसिन तो दिया गया, पर उनके कार्ड में चावल की भी इंट्री कर दी. पूछताछ करने पर डीलर ने कहा कि अगर इंट्री नहीं करेंगे तो अगले माह चावल नहीं मिलेगा.

ग्रामीणों ने डोर स्टेप डिलीवरी के संचालक व संबंधित डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार की. ज्ञापन सौंपनेवालों में स्थानीय नरेश यादव, धर्मेंद्र यादव, वार्ड सदस्य जगरनाथ तुरी, भीखन राय, भगवतिया देवी, सरिता देवी, मुन्नी मुर्मू, मंझली मरांडी आदि मौजूद थीं.

डीलर पर होगी कार्रवाई : डीएसओ

डीएसओ रामचंद्र पासवान ने कहा कि तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाय के डीलर द्वारा ग्रामीणों के बीच अनाज का वितरण नहीं करने का मामला संज्ञान में आया है. स्वयं उपायुक्त ने तिसरी के एमओ रमण कुमार से पूरे मामले की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया था. एमओ ने प्राप्त शिकायत की जांच की और जिला मुख्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया. कहा कि प्रतिवेदन के आधार पर डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें