22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा सहित चार की मौत में प्राथमिकी दर्ज

बेंगाबाद : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य पथ के झलकडीहा के पास सड़क हादसे में दारोगा सहित चार लोगों की मौत के मामले में बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दारोगा महेश प्रसाद के पुत्र विपुल कुमार के आवेदन के आधार पर बेंगाबाद थाना में मामला (कांड संख्या 154/17) दर्ज किया गया है. इसमें दारोगा […]

बेंगाबाद : बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य पथ के झलकडीहा के पास सड़क हादसे में दारोगा सहित चार लोगों की मौत के मामले में बेंगाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
दारोगा महेश प्रसाद के पुत्र विपुल कुमार के आवेदन के आधार पर बेंगाबाद थाना में मामला (कांड संख्या 154/17) दर्ज किया गया है. इसमें दारोगा पुत्र ने मृतक चालक पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि उसके पिता लिट्टीपाड़ा थाना से गवाह देने टाटा थाना जाने के लिये दो दिनों की छुट्टी पर थे.
इस बीच वे रविवार को एक शादी समारोह में भाग लेकर अपना घर बेंगाबाद के बिझैया गांव लौट रहे थे. वाहन को साहेबगंज जिला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के संकरी गली निवासी सिकंदर मंडल चला रहा था. चालक पर वाहन चालन में अनियमितता बरतने और तेज रफ्तार से वाहन चलाने का आरोप लगाया है. इधर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि दारोगा पुत्र विपुल कुमार के आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें