Advertisement
जारी है बिजली की कटौती
गिरिडीह : गिरिडीह शहर व ग्रामीण फीडर में बिजली की आंखमिचौनी जारी है. एक सप्ताह (सोमवार को छोड़) का आकलन किया जाय तो बिजली ने लोगों को खूब परेशान किया. शहर व ग्रामीण फीडरों में बिजली की कटौती बदस्तूर जारी रही. वर्तमान में शहरी क्षेत्र के स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र […]
गिरिडीह : गिरिडीह शहर व ग्रामीण फीडर में बिजली की आंखमिचौनी जारी है. एक सप्ताह (सोमवार को छोड़) का आकलन किया जाय तो बिजली ने लोगों को खूब परेशान किया. शहर व ग्रामीण फीडरों में बिजली की कटौती बदस्तूर जारी रही. वर्तमान में शहरी क्षेत्र के स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के फीडरों में स्थिति जस की तस है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बिजली के आने-जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है.
हालांकि बिजली विभाग की ओर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के चार-चार फीडरों में बिजली कटौती का नियम बनाया गया है. लोड शेडिंग के नाम पर 24 घंटे में चार घंटे बिजली कटौती किये जाने का प्रावधान है, लेकिन स्थिति इसके ठीक विपरीत है.
ट्रांसफाॅर्मर जलने से अंधेरे में बिशनपुर
चपुआडीह. बेंगाबाद प्रखंड के बिशनपुर गांव में ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से पूरा गांव अंधेरे में है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर के जलने में एक माह से अधिक बीत चुका है. ग्रामीणों ने विभाग के अलावे विधायक को भी आवेदन दिया है, लेकिन ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगा है.
ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है. स्थानीय सुमित्रा मंडल, मीनू कुमारी, चमेली देवी, सरिता देवी, सावित्री देवी, बबीता देवी, सुरेंद्र मंडल, दयाल मंडल, अमृत मंडल, अशोक मंडल, बीरेंद्र मंडल, गोपी मंडल, ईश्वर मंडल, मुकेश मंडल, प्रमोद मंडल, लालजीत मंडल, गणपति मंडल, मनोज मंडल, बिजय मंडल समेत ने बिजली विभाग से ट्रांसफाॅर्मर की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement