28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दुकानों में सेंधमारी कर चोरी

मुफस्सिल थाना इलाके के बनियाडीह की घटना गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के बनियाडीह में संचालित दो दुकानों में शनिवार की रात को सेंधमारी कर चोरी कर ली गयी. घटना की जानकारी रविवार की सुबह दुकानदारों की लगी. सूचना पाकर थाना से अनि एसएन यादव पहुंचे और मामले की जांच की. बनियाडीह मार्केट में मटरूखा […]

मुफस्सिल थाना इलाके के बनियाडीह की घटना
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के बनियाडीह में संचालित दो दुकानों में शनिवार की रात को सेंधमारी कर चोरी कर ली गयी. घटना की जानकारी रविवार की सुबह दुकानदारों की लगी. सूचना पाकर थाना से अनि एसएन यादव पहुंचे और मामले की जांच की. बनियाडीह मार्केट में मटरूखा पंचायत निवासी मुरली मंडल की मोबाइल रिपेयरिंग तथा मोइन अंसारी की अंडा की दुकान है.
दोनों दुकान एक- दूसरे से सटी है. शनिवार की रात को दुकानदार दुकान बंद कर घर चले गये. रविवार को जब दोनों ने दुकानें खोली तो देखा कि सारा सामान गायब है. मुरली ने बताया कि चोरों ने पहले मोइन की दुकान में सेंधमारी की, उसके बाद मोइन की दुकान के अंदर से ही उसकी दुकान में सेंधमारी की. मुरली का कहना है कि उसकी दुकान में रखे नये व पुराने मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया.
मुरली के मुताबिक उसे लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है. वहीं मोइन ने बताया कि वह अंडे का थोक विक्रेता है. शनिवार को सेल का 18 सौ रुपया उसने गल्ला में रखा था, चोर गल्ले का पैसा लेकर चले गये. वहीं जांच को पहुंचे अनि श्री यादव ने कहा कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें