22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खदानों की डोजरिंग शुरू

तिसरी के लोकाय नयनपुर थाना इलाके में एक मई मजदूर दिवस के अवसर पर चाल धंसने से ससुर-दामाद समेत चार लोगों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है. अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई और अवैध खदानों की डोजरिंग शुरू की गयी है. गिरिडीह : लोकाय नयनपुर थाना इलाके में माइका की अवैध खदान […]

तिसरी के लोकाय नयनपुर थाना इलाके में एक मई मजदूर दिवस के अवसर पर चाल धंसने से ससुर-दामाद समेत चार लोगों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है. अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई और अवैध खदानों की डोजरिंग शुरू की गयी है.
गिरिडीह : लोकाय नयनपुर थाना इलाके में माइका की अवैध खदान में चाल धंसने से चार लोगों की मौत के बाद प्रशासन की कार्रवाई शुरू हुई है. गुरुवार को गिरिडीह कोलियरी इलाके में संचालित अवैध खदानों की डोजरिंग की गयी. डीसी-एसपी के निर्देश पर बुधवार को एसडीओ नमिता कुमारी और एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने कोलियरी इलाके का निरीक्षण किया था. वहीं पीओ एके राय व थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के साथ बैठक की गयी थी.
इसके बाद अधिकारी ओपेनकास्ट माइंस के पीछे भूतनाथ और सतीघाट पहुंचे. यहां से निकलकर सभी भदुआ, महुआपथारी, लंकास्टर अस्पताल बनियाडीह के पीछे, कबरीबाद, बुढ़ियाडीह समेत कई स्थानों पर पहुंचे. यहां अवैध खदानों का निरीक्षण कर कोलियरी के पीओ को थाना के साथ मिलकर अवैध खदानों की डोजरिंग करने, खंता ठेकेदारों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश एसडीओ ने दिया था. इसके बाद गुरुवार को सीसीएल सुरक्षा विभाग रेस हुआ और मुफस्सिल पुलिस के साथ मिलकर भदुआ में खंतों की डोजरिंग की गयी. आज 19 अवैध खदानों को भरा गया. मौके पर मुफस्सिल थाना के सअनि अहमद हुसैन, सीसीएल सुरक्षा विभाग के ओमप्रकाश दास आदि मौजूद थे.
लगातार चलेगा अभियान : एसडीपीओ
एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने बताया कि अवैध खदानों की डोजरिंग करने के लिए सीसीएल को वाहन उपलब्ध कराने को कहा गया था. कुछ दिनों से वाहन नहीं दिया जा रहा था इससे अभियान प्रभावित हुआ. अब सीसीएल के पीओ ने पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया है. गुरुवार से अभियान शुरू कर दिया गया है. थाना प्रभारी को भी कोयला के अवैध खदानों का संचालन करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. अभियान लगातार चलेगा.
काेयला के अवैध कारोबार के खिलाफ छापामारी
पांच बाइक व दो बैलगाड़ी के साथ तीन टन कोयला बरामद
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में एक साथ तीन स्थानों पर छापेमारी की गयी.
इस क्रम में बाबाजी कुटिया के समीप से चालक के साथ कोयला लदी दो बाइक जब्त की गयी. पकड़े गये लोगों में धरियाडीह के मो. आशिक अंसारी और जमुआ थाना इलाके के घोरंजो के बासुदेव महथा शामिल हैं. इसके बाद पुलिस की टीम सतीघाट पहुंची. जहां से अवैध रूप से उत्खनन कर रखे
गये कोयला के साथ दो बैलगाड़ी को जब्त किया गया. इधर, बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सिहोडीह के पास से कोयला लदी तीन बाइकें भी जब्त की गयी. इस अभियान में अवर निरीक्षक आरबी पासवान, सअनि सुनील कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, अनिल उरांव, राम सिंह समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे.
आगे भी चलेगा अभियान : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने
बताया कि कोयला चोरी, अवैध उत्खनन व तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान आगे भी चलेगा. पकड़े गये लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें