17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व पंसस को बंधक बना कर लूटा

जेवर दुकान में सेंधमारी कर चोरी बिरनी प्रखंड के जुठाआम की घटना बिरनी. शादी समारोह से घर लौट रहे खरखरी के पूर्व पंचायत समिति सदस्य जुठाआम निवासी नूनमन विश्वकर्मा को बंधक बनाकर अपराधियों 60 हजार रुपए लूट लिये. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि बगल गांव से शादी समारोह में शामिल होकर करीब 12 बजे वह […]

जेवर दुकान में सेंधमारी कर चोरी
बिरनी प्रखंड के जुठाआम की घटना
बिरनी. शादी समारोह से घर लौट रहे खरखरी के पूर्व पंचायत समिति सदस्य जुठाआम निवासी नूनमन विश्वकर्मा को बंधक बनाकर अपराधियों 60 हजार रुपए लूट लिये. श्री विश्वकर्मा ने बताया कि बगल गांव से शादी समारोह में शामिल होकर करीब 12 बजे वह पैदल घर लौट रहे थे. घर पहुंचने पर दरवाजा बंद देख बगल के निर्माणाधीन भवन की छत होकर उन्होंने अपने घर में प्रवेश करना चाहा. इस दौरान निर्माणाधीन भवन की सीढ़ी के बगल में चार-पांच की संख्या में चोर बैठे थे. जैसे ही वह वहां पहुंचे तो चोरों ने उन्हें दबोच लिया गया.
उनसे मारपीट की और चुप रहने की हिदायत देते हुए उनकी जेब से 60 हजार रुपये निकला लिये. यह रुपये उन्हें धान की बिक्री से मिले थे. बताया कि इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी उधर से गुजरी, जिसे देख चोर भाग निकले. चोर भागे तो उन्होंने परिजनों को जगाकर घटना की जानकारी दी. बताया कि सुबह देखा कि उनके घर के बगल स्थित सुनील स्वर्णकार की जेवर दुकान में भी सेंधमारी की गयी है. इसकी सूचना उन्होंने भरकट्टा निवासी व्यवसायी सुनिल स्वर्णाकार को दी. सूचना मिलने पर व्यवसायी दुकान पहुंचे तो वहां से करीब 40 हजार के जेवर गायब पाये. बताया कि सुनील प्रतिदिन शाम को दुकान बंद कर घर चले जाते है. श्री स्वर्णकार ने कहा कि घटना की सूचना बिरनी पुलिस को दे दी गयीहै.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी : बिरनी थाना प्रभारी नवल किशोर ने बताया कि घटना की उन्हें जानकारी नही हैं. भुक्तभोगी की ओर से किसी तरह का आवेदन भी नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें