Advertisement
हादसे में दूल्हे के भाई की मौत, आठ घायल
बरात से लौट रही बोलेरो खड़े ट्रक से जा टकरायी घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल बेंगाबाद. बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर झलकडीहा के पास गुरुवार की रात बरातियों को लेकर लौट रही बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी. घटना में दूल्हे के भाई आदिल अंसारी (12 वर्ष) की मौत मौके पर हो […]
बरात से लौट रही बोलेरो खड़े ट्रक से जा टकरायी
घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल
बेंगाबाद. बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर झलकडीहा के पास गुरुवार की रात बरातियों को लेकर लौट रही बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी. घटना में दूल्हे के भाई आदिल अंसारी (12 वर्ष) की मौत मौके पर हो गयी. रिश्तेदार मो. अयान(04), नेहा परवीन(20), सालेहा परवीन, नागमी परवीन(20) मो. अंजुम(11) रानी परवीन(22), बुलबुल(04) घायल हो गये.
सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस, चपुआडीह पंचायत के मुखिया मो. शमीम घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को बेंगाबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. स्थिति गंभीर देख नागमी परवीन और रानी परवीन को बोकारो रेफर कर दिया गया, वहीं अन्य सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया और शुक्रवार की सुबह आदिल अंसारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बरात के घर पहुंचने के पूर्व ही घटी इस घटना के बाद से गांव में मातम है.
बेंगाबाद के चपुआडीह से मधुपुर गयी थी बरात : बेंगाबाद की चपुआडीह पंचायत के बुचानावाडीह निवासी मो. सलीम के पुत्र अली हुसैन की शादी मधुपुर थाना क्षेत्र के पत्थलजोर के कमारडीह टोला में रामजनी मियां की पुत्री के साथ थी. बुधवार की दोपहर वर पक्ष के लोग(महिला, पुरुष व बच्चे)विभिन्न वाहनों से बरात गये थे. शादी की सारी रस्मों को पूरा कर वर पक्ष के लोग वधू को लेकर गुरुवार की रात को बुचानावाडीह गांव लौट रहे थे. बोलेरो पर दूल्हे का भाई आदिल अंसारी सहित रिश्तेदार महिला व बच्चे मिला कर नौ लोग सवार थे.
झलकडीहा के पास बोलेरो चालक ने संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया. रास्ते में ही बराती वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दूल्हे के छोटे भाई की मौत समेत चार बच्चों व चार महिलाओं के घायल होने की सूचना मिलते ही बुचानावाडीह में कोहराम मच गया. पल भर में ही शादी की खुशी मातम में बदल गयी. पीड़ित परिवार के घर आसपास के लोग जुटने लगे और ढांढ़स बंधाने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement