28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ताओं ने जलायीं एडवोकेट एक्ट संशोधन विधेयक की प्रतियां

आक्रोश. प्रतिवाद मार्च निकाल कर जताया विरोध, सौंपा एसी को ज्ञापन एडवोकेट एक्ट में संशोधन किये जाने को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है. शुक्रवार को गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने प्रतिवाद मार्च निकाल कर विरोध जताया. साथ ही संशोधन विधेयक की प्रतियां भी जलायी. गिरिडीह : एडवोकेट एक्ट में संशोधन के विरोध में […]

आक्रोश. प्रतिवाद मार्च निकाल कर जताया विरोध, सौंपा एसी को ज्ञापन
एडवोकेट एक्ट में संशोधन किये जाने को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है. शुक्रवार को गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने प्रतिवाद मार्च निकाल कर विरोध जताया. साथ ही संशोधन विधेयक की प्रतियां भी जलायी.
गिरिडीह : एडवोकेट एक्ट में संशोधन के विरोध में शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने शहरी क्षेत्र में प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च वकालतखाना से निकल कर जेपी चौक तक पहुंचा. जहां अधिवक्ताओं ने विधेयक की प्रतियां जलायी. इसके बाद अधिवक्ता शहरी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचे. साथ ही प्रधानमंत्री तथा कानून मंत्री के नाम अपर समाहर्ता अशोक कुमार साह को ज्ञापन भी सौंपा. इसके पूर्व अधिवक्ता संघ के लोगों ने वकालतखाना में सभा भी की. इसकी अगुआई संघ के सचिव चुन्नूकांत ने की.
उन्होंने कहा कि एडवोकेट एक्ट में संशोधन कर अधिवक्ताओं के स्वाभिमान व सम्मान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की गयी है. अधिवक्ता संघ के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि यह विधेयक काला कानून के समान है. सरकार इस विधेयक को वापस लें.
सभा को इन्होंने भी किया संबोधित: अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित सभा को उपाध्यक्ष बालगोविंद साहू, प्रकाश सहाय, वीरेंद्र प्रसाद, बार काउंसिल सदस्य परमेश्वर मंडल, दशरथ प्रसाद, विनोद यादव, शिवकुमार गुप्ता, विशाल आनंद, मुमताज मिर्जा, परवेज आलम, पारसनाथ सिंह, शकील चौधरी, दामोदर गोप, वीरेंद्र वर्णवाल, विपिन यादव ने भी संबोधित किया. साथ ही अपने-अपने तरीके से एडवोकेट एक्ट में हुए संशोधन का विरोध जताते हुए केंद्र सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की. साथ ही केंद्र सरकार की साजिश का जम कर विरोध भी किया.
ये थे मौजूद : मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडेय, पूरन महतो, देवेंद्र पांडेय, शिवेंद्र कुमार सिन्हा, नित्यानंद प्रसाद, दीपक कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिन्हा मंटू, विकास कुमार, महेंद्र प्रसाद, महेंद्र देव, जयप्रकाश राय, चंदन सिन्हा, विद्याकर द्विवेदी, धनेश्वर यादव, महेश्वर प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, चंद्रमोहन कुमार ललन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें