Advertisement
साइबर क्राइम मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
गांडेय. साइबर क्राइम मामले में एक फरार आरोपी को गांडेय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला गांडेय थाना कांड संख्या 40/2017 का है. गांडेय थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि बीते दिनों स्टेट बैंक गांडेय स्थित एटीएम के पास से फर्जी तरीके से राशि निकालने के आरोप में मरगोडीह के लक्ष्मण […]
गांडेय. साइबर क्राइम मामले में एक फरार आरोपी को गांडेय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला गांडेय थाना कांड संख्या 40/2017 का है. गांडेय थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि बीते दिनों स्टेट बैंक गांडेय स्थित एटीएम के पास से फर्जी तरीके से राशि निकालने के आरोप में मरगोडीह के लक्ष्मण मंडल को गिरफ्तार किया गया था, जबकि दिलीप वर्मा (पिता नेमचंद वर्मा, दासडीह) फरार हो गया था. मंगलवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
सूत्रों की मानें तो साइबर क्राइम के मामले में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही कार्रवाई से घबराये साइबर अपराधी इन दिनों गांडेय बाजार व आसपास के क्षेत्र में जमा हो रहे हैं. गांडेय स्थित कई होटलों-ढाबों, बैंकों व एटीएम के आसपास साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों को देखा जा रहा है. मामले को ले गांडेय पुलिस भी सक्रिय हो चुकी है. थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement