सरिया थाना क्षेत्र के सरिया स्टेडियम के पास घटी घटना
हजारीबाग रोड. सरिया थाना क्षेत्र स्थित सरिया स्टेडियम के पास सोमवार रात को हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक बलीडीह निवासी जगदीश रविदास का पुत्र राजू रविदास (38)है. बताया जाता है कि राजू रविदास अपनी बाइक से बगोदर से सरिया की ओर जा रहा था. इसी क्रम में सरिया स्टेडियम के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे राजू रविदास गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने उसे एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर सरिया थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि सरिया-बगोदर पथ पर रेलवे हजारीबाग रोड से स्टेडियम तक सड़क किनारे दुकान व गाड़ी लगा देने के कारण छोटी-मोटी घटनाएं होते रहती है.