Advertisement
अनुपस्थित रोजगार सेवकों का वेतन कटा
एक सौ दिन से कम मजदूरों को काम देने पर कार्रवाई बेंगाबाद. किसान भवन सभागार में मंगलवार को बीडीओ मो असलम की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. मौके पर मनरेगा की समीक्षा की गयी. वहीं भंडारीडीह, चितमाडीह, हरिला, लुप्पी, मानजोरी, ओझाडीह पंचायत के अनुपस्थित रोजगार सेवकों का एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव […]
एक सौ दिन से कम मजदूरों को काम देने पर कार्रवाई
बेंगाबाद. किसान भवन सभागार में मंगलवार को बीडीओ मो असलम की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. मौके पर मनरेगा की समीक्षा की गयी. वहीं भंडारीडीह, चितमाडीह, हरिला, लुप्पी, मानजोरी, ओझाडीह पंचायत के अनुपस्थित रोजगार सेवकों का एक दिन का वेतन काटने का प्रस्ताव पारित किया गया. समीक्षा बैठक के दौरान एक सौ दिन से कम मजदूरों को काम देने के आरोप में बदवारा, बेंगाबाद, भंडारीडीह, छोटकीखरगडीहा, तेलोनारी, गोलगो, हरिला, जरूआडीह, कर्णपुरा, लुप्पी, मधवाडीह, महुआर, मानजोरी, मोतीलेदा, फिटकोरिया, सोनबाद के रोजगार सेवकों को स्पष्टीकरण सहित एक दिन का मानेदय काटने का निर्देश बीडीओ ने बीपीओ को दिया. मौके पर शौचालय निर्माण की भी समीक्षा की गयी. इसमें जिम्मेवार जनसेवकों द्वारा सही रिपोर्ट नहीं देने पर स्पष्टीकरण व एक दिन का मानदेय काटने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में बीपीओ सुरेंद्र वर्णवाल, लेखा सहायक जीवन तुरी, जेई विपिन किंडो, नीरज कुमार, राजेश कुमार, नंदन सिन्हा, सुधाकर कुमार, सुभाष राम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement