Advertisement
हादसे में चाचा की मौत, भतीजा गंभीर, सड़क जाम
बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य पथ पर चपुआडीह मुख्य चौक के पास घटी घटना साइकिल सवार को बचाने के क्रम में ट्रक ने बाइक को चपेट में लिया ग्रामीणों ने शव रखकर चार घंटे जाम रखी सड़क बेंगाबाद/चपुआडीह :बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य पथ पर चपुआडीह मुख्य चौक के पास शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे सड़क दुर्घटना में चाचा की […]
बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य पथ पर चपुआडीह मुख्य चौक के पास घटी घटना
साइकिल सवार को बचाने के क्रम में ट्रक ने बाइक को चपेट में लिया
ग्रामीणों ने शव रखकर चार घंटे जाम रखी सड़क
बेंगाबाद/चपुआडीह :बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य पथ पर चपुआडीह मुख्य चौक के पास शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे सड़क दुर्घटना में चाचा की मौत हो गयी, जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के विरोध में परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर चार घंटे सड़क जाम रखी. सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक और खलासी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
कैसे घटी घटना : चपुआडीह पंचायत के मुंडहरी निवासी केवल दास(चाचा) व उमेश दास(भतीजा) बाइक पर सवार होकर चपुआडीह से अपने घर मुंडहरी जा रहे थे. इसी क्रम में चपुआडीह मुख्य चौक पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने एक कोयला ले जा रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार केवल दास(50) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया,जबकि उमेश दास (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उमेश को बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रांची रेफर कर दिया गया. इधर, घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य पथ पर चपुआडीह के पास शव को बीच सड़क पर रख कर जाम कर दिया.
आश्वासन के बाद हटा जाम
मुआवजा को लेकर ग्रामीणों ने सुबह नौ बजे से दिन के एक बजे तक उक्त पथ को जाम रखा. सूचना पाकर बेंगाबाद प्रमुख रामप्रसाद यादव, बीडीओ मो. असलम, सीओ शंभु राम, उपप्रमुख उपेंद्र कुमार स्थानीय मुखिया मो शमीम, पंसस देवदत यादव, बीरेंद्र मंडल सहित पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और लोगों को शांत कराया. मौके पर बीडीओ ने 20 हजार का चेक देने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने जाम हटाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया. इधर, पुलिस ने दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया है.
परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन : घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये. शव को देख परिजन लिपट-लिपट कर रोने लगे. उनके चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
गुड फ्राइडे पर चर्चों में िवशेष प्रार्थना
गुड फ्राइडे पर िवभिन्न िगरजाघरों में क्रूस उपासना की गयी. रांची के लोयला मैदान में हुए क्रूस रास्ता कार्यक्रम के दौरान कािर्डनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने क्रूस उठाया. मसीही िवश्वासियों ने मानव जाति के उद्धार के लिए यीशु के दु:ख भोग व पीड़ा दायक मृत्यु को स्मरण िकया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement