Advertisement
डायन कह महिला की हत्या में ओझा गिरफ्तार
कार्रवाई. आरोपित के घर से पुलिस ने बरामद किये मोर पंख का गुच्छा, हल्दी और गुड़ डायन कह कर बुजुर्ग महिला की पीट-पीट कर हत्या किये जाने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरोपित ओझा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार ओझा के कहने पर ही महिला को बच्चे की मौत का […]
कार्रवाई. आरोपित के घर से पुलिस ने बरामद किये मोर पंख का गुच्छा, हल्दी और गुड़
डायन कह कर बुजुर्ग महिला की पीट-पीट कर हत्या किये जाने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरोपित ओझा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार ओझा के कहने पर ही महिला को बच्चे की मौत का जिम्मेवार माना गया.
गिरिडीह/हजारीबाग रोड. सरिया के पंदनाटांड़ में मंगलवार को डायन कह महिला की हत्या मामले में सरिया के भलपहरी गांव निवासी करमा मांझी(ओझा) को पुलिस ने गुरुवार काे गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तारी सरिया-बगोदर के एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गयी है. करमा मांझी कि गिरफ्तारी के बाद उसके घर की तलाशी ली गयी, जहां से मोर पंख का गुच्छा, प्लास्टिक में रखा हुआ हल्दी व गुड़ बरामद किया गया . सरिया थाना इलाके के आदिवासी बहुल पंदनाटांड़ में मंगलवार को आदिवासी महिला ननकी देवी (70 वर्ष) को डायन कह पीट-पीटकर कर मार डाला गया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी और मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की.
ओझा के कहने पर ही की गयी थी हत्या
एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पंदनाटांड़ गांव के ही रामू टुडू का 10 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र टुडू बीमार था. इलाज के क्रम में बीरेंद्र की मौत हो गयी. मौत के बाद मृतक का पिता रामू व मां भलपहरी गांव निवासी ओझा करमा मांझी के पास पहुंचे. बाद में करमा पंदनाटांड़ पहुंचा और देवकुली (ओझा के द्वारा यह बताना कि घटना कैसे हुई और कौन जिम्मेवार है) कर बताया कि बीरेंद्र की मौत के पीछे ननकी देवी है.ओझा ने ही ननकी को डायन कहा.
इसके बाद रामू व उसके परिजन ननकी व पड़ोस की एक महिला को घसीटते हुए अपने घर ले आये और ननकी के सामने बीरेंद्र का शव रखकर उसे जिंदा करने को कहा. इस दौरान ननकी व एक अन्य महिला के साथ मारपीट की गयी. इसी पिटाई के कारण ननकी की मौत हो गयी. बताया कि यह हत्या ओझा के इशारे पर ही की गयी है. इस मामले में चारों नामजदों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. इस अभियान में सरिया थाना के अनि ज्ञनेन्द्र शर्मा, राम बिनोद सिंह व बगोदर पुलिस भी शामिल थी.
हरकतों से बाज आयें अंधविश्वास फैलानेवाले : एसडीपीओ
एसडीपीओ श्री शर्मा ने कहा कि पूरे क्षेत्र में जो भी व्यक्ति इस तरह का ओझा-गुणी का काम कर अंधविश्वास फैलाने रहे हैं , वे इस तरह की हरकत छोड़ दें. अंधविश्वास फैलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement