Advertisement
कागजात के साथ वाहन चलायें अन्यथा होगी कार्रवाई : डीटीओ
गिरिडीह : जिला परिवहन पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद व डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने संयुक्त रूप से बस ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बुधवार को नया परिसदन में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने सभी प्रकार के कागजात लेकर ही वाहन चलाने की बात कही. अधिकारियों ने कहा कि बिना कागजात के वाहन चलाते […]
गिरिडीह : जिला परिवहन पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद व डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने संयुक्त रूप से बस ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बुधवार को नया परिसदन में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने सभी प्रकार के कागजात लेकर ही वाहन चलाने की बात कही. अधिकारियों ने कहा कि बिना कागजात के वाहन चलाते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि बस परमिट को लेकर कतिपय विवाद को सलटाया जायेगा. डीटीओ ने वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाने की भी बात कही. समीक्षा के दौरान पाया गया कि 40 प्रतिशत वाहनों में स्पीड गवर्नर नहीं लगाया गया है. अधिकारियों ने 30 अप्रैल तक सभी वाहनों में स्पीड गवर्नर हर हाल में लगा लेने का निर्देश भी दिया. चेकिंग के दौरान वाहनों में स्पीड गवर्नर लगा नहीं मिलने पर जुर्माना किया जायेगा.
बैठक में सड़क सुरक्षा पर भी विस्तार से चर्चा हुई . बैठक में विशेषकर टुंडी रोड से आने वाली वाहनों पर चर्चा हुई और कहा गया कि अगर टुंडी रोड से आने वाली वाहन को पैसेंजर लेना है तो ऐसी व्यवस्था करें कि रोड ब्लॉक न हो. बैठक में बस ऑनर एसोसिएशन के दिलीप सामंतो समेत कई प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement