Advertisement
दुष्कर्म के आरोपी की पिटाई
ग्रामीणों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले मुफस्सिल थाना इलाका के धनयडीह की घटना गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के धनयडीह में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म व आरोपी की ग्रामीणों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले […]
ग्रामीणों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले
मुफस्सिल थाना इलाका के धनयडीह की घटना
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के धनयडीह में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म व आरोपी की ग्रामीणों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सोमवार की सुबह थाना प्रभारी आरएन चौधरी को ग्रामीणों ने धनयडीह की एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की सूचना दी. आरोप पहाड़पुर निवासी रवि दास पर लगाया गया. आरोपी युवक स्कूल का ऑटो चलाता है. सूचना पर सअनि जीतेन्द्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि रविवार की रात को वह शौच करने जा रही थी. इसी दौरान रवि उसे जबरन पकड़ कर क्रशर की ओर ले गया ओर दुष्कर्म किया. घटना के बाद जब उसने शोर मचाया तो ग्रामीण जुटे तो रवि भाग निकला. बाद में ग्रामीणों ने रवि को पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी ने खुद को बताया निर्दोष
हालांकि आरोपी रवि खुद को निर्दोष बता रहा है. रवि का कहना है कि उसने लड़की के साथ कुछ नहीं किया. सोमवार को उसे ग्रामीणों ने पीटा है.
आरोपी जायेगा जेल : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी श्री चौधरी ने कहा कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पहाड़पुर के रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को जेल भेजा जायेगा. वहीं पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement