गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने फरार चल रहे पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जेल भेजे गये वारंटियों में कुरैशी मुहल्ला निवासी रॉकी व विक्की, दर्जी मुहल्ला निवासी सुभाष राम व राम कुमार तथा मोहलीचुआं निवासी शाहबान शामिल हैं.
एक दूसरे मामले में पुलिस ने चार अन्य वारंटी को भी पकड़ा है, जिन्हें थाना से ही जमानत दे दी गयी है.