Advertisement
4943 ड्रॉप आउट बच्चों का होगा नामांकन
शिक्षा विभाग. विद्यालय चलें-चलायें अभियान की कार्य योजना तैयार स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग गंभीर है. इसके तहत समय-समय पर कई तरह के कार्यक्रम चलाये जाते हैं. विद्यालय चलें-चलायें अभियान के तहत ड्रॉप आउट बच्चों के नामांकन की योजना तैयार की गयी है. […]
शिक्षा विभाग. विद्यालय चलें-चलायें अभियान की कार्य योजना तैयार
स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग गंभीर है. इसके तहत समय-समय पर कई तरह के कार्यक्रम चलाये जाते हैं. विद्यालय चलें-चलायें अभियान के तहत ड्रॉप आउट बच्चों के नामांकन की योजना तैयार की गयी है.
गिरिडीह : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार जिले में विद्यालय चलें-चलायें अभियान की कार्य योजना तैयार कर लीगयी है. इस वित्तीय वर्ष में 4943 वैसे बच्चों का नामांकन किया जाना है जो विद्यालय से बाहर हैं. इस संबंध में डीएसइ कमला सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल से 26 अप्रैल तक जिला स्तर पर कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसकी रूपरेखा तैयार हो गयी है.
11 अप्रैल को डीसी की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, बीइइओ, बीआरपी, सीआरपी व गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे. 12 अप्रैल को बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैठक की जाएगी. उक्त बैठक में कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन भी शामिल रहेंगी. 13 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर नामांकन अभियान शुरू किया जायेगा. इस दौरान एसएमसी की अध्यक्षता में विद्यालय स्तर पर बैठक होगी.
प्रभात फेरी निकाल किया जायेगा जागरूक : 15 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर प्रभातफेरी निकाली जाएगी और बच्चों के माता-पिता को नामांकन हेतु प्रेरित किया जायेगा. 17 अप्रैल को ड्राप आउट प्रखंड के विद्यालयों में मुखिया की अध्यक्षता में रोड शो व नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा. 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक शहरी क्षेत्र के विद्यालय में सघन नामांकन अभियान चलाया जायेगा.
पहले पढ़ाई फिर विदाई
22 अप्रैल को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पहले पढ़ाई फिर विदाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएग. साथ ही बालिका शिक्षा व कुरीतियों को उजागर करने संबंधी नृत्य नाटिका, वाद विवाद व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 23 अप्रैल को पढ़ना अब नहीं है कठिन के तहत शहरी क्षेत्र के स्लम व झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में प्रभातफेरी निकाली जाएगी व वार्ड पार्षद की अध्यक्षता में बैठक होगी.
स्वच्छता का दिलाया जायेगा संकल्प
25 अप्रैल को विद्यालय में स्वच्छता का संकल्प दिलाया जायेगा और 26 अप्रैल को विद्यालय स्तर पर नव नामांकित बच्चों का स्वागत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement