गिरिडीह : नगर पर्षद सभागार में सोमवार को नप अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में गरीबों के लिए बनने वाले आवास के बाबत दारा साव एंड कंपनी द्वारा जानकारी दी गयी. कंपनी के कंसल्टेंट परवेज बट्ट ने बताया कि आवास निर्माण को लेकर सर्वे का काम हो गया है.
उन्होंने पांच सौ गरीब परिवार के लिए एक ही स्थान पर फ्लैट बना कर आवास उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी. इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि पांच सौ भूमिहीन परिवार को प्रथम किस्त के तहत आवास उपलब्ध कराना है. इसके लिए पचंबा गोशाला के पीछे करहरबारी इलाके में जमीन चिह्नित की गयी है.
15 दिनों के अंदर डीपीआर तैयार कर लेना है. इसके बाद इस योजना को बोर्ड से पारित कर टेंडर के माध्यम से आवास का निर्माण करवाया जायेगा. बताया गया कि दारा साव एंड कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित सर्वे किया गया है. नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड के निर्देश के आलोक में इसके अनुमोदन को ले बैठक आयोजित की गयी थी.
मौके पर नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी, वार्ड पार्षद बाबुल प्रसाद गुप्ता, सिटी मैनेजर प्रमेय मंदिलवार, वार्ड पार्षद नौशाद आलम पप्पू, मो. असदउल्लाह, पूनम वर्णवाल समेत अन्य मौजूद थे.