24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के खिलाफ प्रतिवाद मार्च

शव देखने थाना पहुंचे मृतका के मायके वालों और ग्रामीणों के साथ पुलिस जवानों की मारपीट से लोगों में आक्रोश है. पुलिस के खिलाफ गुरुवार को झामुमो ने मोरचा खोल दिया और प्रतिवाद मार्च निकालकर थानेदार पर कार्रवाई की मांग की. बिरनी : विनीता देवी की मौत मामले में बिरनी पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों […]

शव देखने थाना पहुंचे मृतका के मायके वालों और ग्रामीणों के साथ पुलिस जवानों की मारपीट से लोगों में आक्रोश है. पुलिस के खिलाफ गुरुवार को झामुमो ने मोरचा खोल दिया और प्रतिवाद मार्च निकालकर थानेदार पर कार्रवाई की मांग की.
बिरनी : विनीता देवी की मौत मामले में बिरनी पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों और ग्रामीणों की पिटाई के खिलाफ झामुमो ने गुरुवार को 12 बजे बिरनी में प्रतिवाद मार्च निकाला. झामुमो कार्यकर्ता थाना प्रभारी नवल किशोर प्रसाद को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. प्रतिवाद मार्च झामुमो कार्यालय से निकल कर बिराजपुर मोड़ से होते हुए प्लस 2 उच्च विद्यालय पलोंजिया तक निकाला गया. इस दौरान लोगों ने बिरनी पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की.
प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व झामुमो बगोदर विस प्रभारी सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने किया. छोटेलाल यादव ने कहा कि बिरनी पुलिस ने वर्दी का रौब दिखाकर जिस तरह से मृतका के परिजन व महिलाओं के साथ मारपीट की है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है. एसपी से झामुमो मांग करती है कि थाना प्रभारी नवल किशोर प्रसाद समेत दोषी अधिकारियों व जवानों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए थाना प्रभारी को निलंबित करे.
ग्रामीणों की पिटाई की निंदा : झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बिरनी थाना परिसर में पुलिस जवानों द्वारा ग्रामीण व महिलाओं की पिटाई की निंदा की है. श्री सिंह ने कहा कि बुधवार को बिरनी थाना परिसर में पुलिस ने निहत्थे ग्रामीणों व महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जो पुलिसिया जुल्म का घोतक है. पुलिस द्वारा ग्रामीणों की जायज मांगों पर लाठी चलाना अशोभनीय है. झामुमो जिला कमेटी पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.
क्या है मामला
विनीता देवी 14 मार्च से अपने ससुराल से बिरनी थाना क्षेत्र के बलगो से गायब थी. 27 मार्च की रात को विनीता का शव एक कुआं में मिला. मामले की जानकारी के बाद जब मृतका के परिजन बुधवार को थाना पहुंचे और शव देखने की मांग की तो पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसके बाद थाना परिसर में ही परिजनों की पिटाई पुलिस ने कर दी.
हत्या का मामला दर्ज
विनीता का शव कुआं से मिलने के बाद मृतका के पिता कुलदीप महतो के आवेदन पर बिरनी थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मृतका के पति किशुन महतो, गोतनी सुनीता देवी, देवर मनोज वर्मा, ननद लीलावती देवी, चचेरा देवर जितेंद्र वर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि विनीता के ससुरालवाले दहेज के तौर पर बाइक, फ्रीज, पलंग व एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. दहेज की रकम व सामग्री नहीं देने पर विनीता की हत्या कर शव को कुआं में डाल दिया गया.
ये थे शामिल
प्रतिवाद मार्च में दिलीप दास, जीतेंद्र पासवान, अशोक निराला, विजय पासवान, महेंद्र दास, राजू विश्वकर्मा, रामू यादव, मंजूर मियां, मुन्नीलाल पासवान, सुंदर दास, बालदेव ठाकुर, अंकित पासवान, शिबू टुडू, सीताराम पासवान, टहल प्रसाद साव व आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें