12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में शराब भट्ठी ध्वस्त

तिसरी. तिसरी थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव के नेतृत्व में तिसरी थाना की पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के महादेवटांड़ के जंगल में छापामारी की. इस दौरान यहां अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं दर्जनों लीटर महुआ शराब नष्ट किया गया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही अवैध रूप से शराब […]

तिसरी. तिसरी थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव के नेतृत्व में तिसरी थाना की पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के महादेवटांड़ के जंगल में छापामारी की. इस दौरान यहां अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं दर्जनों लीटर महुआ शराब नष्ट किया गया.
पुलिस के पहुंचने से पहले ही अवैध रूप से शराब बनाने वाले भाग चुके थे. इधर थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव ने कहा कि इलाके में अवैध शराब का धंधा नहीं चलने दिया जायेगा. अवैध तरीके से शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जुआ खेलते पकड़े गये लोगों पर भी मामला दर्ज किया जायेगा. श्री उरांव ने राम नवमी का त्योहार भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. कहा कि जुलूस निकालने के लिए अखाड़ा दल अविलंब लाइसेंस का रेनुअल करवा लें. छापेमारी में एएसआइ अमोद कुमार सिंह के साथ पुलिस बल मौजूद था.
महुआ शराब की दो भट्ठियों पर छापा : राजधनवार. धनवार पुलिस ने शनिवार देर रात थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में धनवार के एकडारा तथा खेरवानी में शराब भट्ठियों पर छापामारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में बन रही महुआ शराब नष्ट की गयी. पुलिस ने यहां दर्जनों जार जावा महुआ और शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया. इस दौरान भट्ठी संचालक भागने में सफल रहा. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. बताया गया कि दोनों गांवों में अवैध महुआ शराब भट्ठी संचालन की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. छापेमारी में एएसआइ अजय कुमार, जयप्रकाश यादव तथा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें