होलिका दहन के दिन मुफस्सिल थाना इलाके के महेशलुंडी निवासी युवक के लापता हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. परिजन अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं. ग्रामीणों ने बरामदगी के लिए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके का महेशलुंडी गांव निवासी सुरेश धानुक(36) रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. उसके भाई नरेश राउत के आवेदन पर पुलिस ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की है.
सुरेश एक फैक्टरी के ठेकेदार के यहां सुपरवाइजर है. हर दिन की तरह रविवार को होलिका दहन के दिन भी सुरेश अपनी काली रंग की स्प्लेंडर बाइक (जेएच 11ए-8351) लेकर सुबह 7.30 बजे घर से निकला,लेकिन फैक्टरी नहीं पहुंचा. यह खबर पाकर परिजन परेशान हो गये और उसे कॉल किया, पर मोबाइल बंद मिला. इसकी सूचना एसडीपीओ मनीष टोप्पो और थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी को दी गयी. एसडीपीओ श्री टोप्पो ने एसपी अखिलेश बी वारियर को जानकारी दी. एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी श्री चौधरी के अलावा सअनि सुनील कुमार सिंह, आरएन मुंडा को अलग-अलग स्थानों की ओर भेज कर पड़ताल शुरू की गयी. दूसरी ओर ताराटांड़ व अहिल्यापुर पुलिस को भी इस काम में लगाया गया.
पुलिस की टीम युवक की खोज में जुटी है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा सुरेश : सुरेश के लापता होने के बाद परिजनों ने नगर थाना से लेकर अजीडीह तक लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा. नगर थाना में कैद सीसीटीवी फुटेज में रविवार की सुबह 7.44 में बड़ा चौक से क्राॅस करते सुरेश की तसवीर कैद है. अजीडीह मोड़ के समीप लगे कैमरे में 7.55 में में सुरेश गुजरते दिखा है. हालांकि इसके बाद वह फैक्ट्री नहीं पहुंचा है. ऐसे आशंका जतायी जा रही है कि अजीडीह के बाद ही सुरेश लापता हुआ है.
नौ माह पूर्व मारी गयी थी गोली : सुरेश पिछले वर्ष जून माह में मजदूरों के मानदेय का पैसा लेकर सुरेश अपनी बाइक लेकर घर से निकला था तो उससे अपराधियों ने पैसा छीनने का प्रयास किया था. मुफस्सिल थाना से पहले बाइक पर सवार अपराधियों ने पैसा छीनने के लिए सुरेश पर जानलेवा हमला किया. सुरेश को गोली मारी, बावजूद वह घायल हालत में पैसा को बचाकर थाना किसी तरह थाना पहुंच गया था. सुरेश को कमर के नीचे गोली लगी थी.
एसपी से मिले परिजन : वहीं मंगलवार की दोपहर को शिवनाथ साव के नेतृत्व में युवक के परिजनों ने एसपी से भी मुलाकात की. एसपी ने जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया. हालांकि एसपी को सौंपे आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि 24 घंटे के अंदर सुरेश की बरामदगी नहीं होती है तो ग्रामीण धरना देंगे और इसके बाद सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.