Advertisement
आर्थिक अपराध के धंधेबाज होंगे तड़ीपार : एसपी
गिरिडीह : आर्थिक अपराध में शामिल माफियाओं को तड़ीपार किया जायेगा. इसे लेकर एसपी अखिलेश बी वारियर ने सभी थाना के पदाधिकारियों को कुख्यात माफियाओं की सूची तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. यह निर्देश बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम मीटिंग में दिया गया. बैठक में एसपी श्री वारियर ने […]
गिरिडीह : आर्थिक अपराध में शामिल माफियाओं को तड़ीपार किया जायेगा. इसे लेकर एसपी अखिलेश बी वारियर ने सभी थाना के पदाधिकारियों को कुख्यात माफियाओं की सूची तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
यह निर्देश बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम मीटिंग में दिया गया. बैठक में एसपी श्री वारियर ने कोयला, माइका, पत्थर समेत अन्य आर्थिक अपराध में शामिल लोगों को चिह्नित करने को कहा
.
आक्रामक रुख में होगी पुलिस : बैठक के दौरान एसपी ने लगातार छापेमारी के साथ माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया. इसके अलावा क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की लिस्ट भी तलब की. बैठक में होली व रामनवमी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गयी तैयारी से भी वह अवगत हुए. विवादों की आशंका वाले इलाके को चिह्नित कर पुलिस को चौकस रहने को कहा. छोटी-छोटी बातों को भी गंभीरता से लेते हुए मामलों के त्वरित निष्पादन का भी निर्देश दिया. माहौल खराब करने का प्रयास करनेवालों से सख्ती से भी निपटने को कहा. मौके पर एसपी ने एक महीने में निष्पादित कांडों की जानकारी ली और लंबित कांडों व कुर्की-वारंट का त्वरित निष्पदान करने का निर्देश भी दिया.
साइबर सेल के इंचार्ज बने इंस्पेक्टर झा : बैठक के बाद प्रेसवार्ता में एसपी श्री वारियर ने कहा कि साइबर अपराध की रोकथाम के लिए गिरिडीह पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है. 150 से अधिक साइबर अपराधियों जेल भेजे जा चुके हैं. 75 के खिलाफ चार्जशीट किया गया है, 40 लोगों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई हो रही है. बताया कि गिरिडीह में साइबर सेल गठित हो गया है. सेल का इंचार्ज पुलिस निरीक्षक शंकर झा को बनाया गया है.
जल्द ही साइबर थाना बनाने का प्रस्ताव भी दिया जायेगा. कहा कि साइबर अपराध को लेकर दो पदाधिकारियों को सीबीआइ की ट्रेनिंग दी गयी है. इसके अलावा मोबाइल सिम बेचने वाले डिस्ट्रब्यूटर व रिटेलर पर भी कार्रवाई की जा रही है.
डकैती मामले में मिला अहम सुराग : एसपी ने बताया कि बैंक डकैती में शामिल अपराधियों की खोज में पुलिस सीमावर्ती व बिहार के कुछ जिलों से लगातार संपर्क में है. बिहार के लखीसराय समेत कई जिलों में गिरिडीह पुलिस जा चुकी है. इन जिलों के थाना से भी जानकारी ली गयी है. यहां की जेलों में जाकर भी अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया गया है. बताया कि डकैती के मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
स्वयंसेवकों से लिया जायेगा सहयोग : एसपी ने बताया कि होली व रामनवमी में विधि-व्यवस्था को लेकर ग्रामीण स्वयंसेवकों का भी सहयोग लिया जायेगा. दोनों पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. पदाधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिये गये हैं. कहा : माहौल खराब करनेवालों से सख्ती से निपटा जायेगा.
इनकी थी मौजूदगी : बैठक में एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी विजय आशिष कुजूर, जीतवाहन उरांव, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, दीपक शर्मा, अनिल शंकर, अरविंद विन्हा, सर्जेंट मेजर जेपी नाग, पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र राम, आरके राणा, रामलाल राम, कपिलदेव पोद्दार, आरएन चौधरी, राजू, थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, रामकुमार वर्मा, राजीव कुमार, नीरज सिंह, रुखसार अहमद, सुनीत कुमार, केदारनाथ प्रसाद, एनके प्रसाद, रंजीत रोशन, विनोद उरांव, श्यामचंद्र सिंह, कमलेश प्रसाद, शशिरंजन कुमार, मिसिर उरांव, सोनू कुमार चौधरी, अनिल उरांव, फैज अहमद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement