Advertisement
बाबूलाल से मिले सुबोधकांत
गिरिडीह : भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर सोमवार को झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं कांग्रेस के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने मंत्रणा की. सोमवार सुबह श्री सहाय ने पावर हाउस स्थित श्री मरांडी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर […]
गिरिडीह : भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर सोमवार को झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं कांग्रेस के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने मंत्रणा की. सोमवार सुबह श्री सहाय ने पावर हाउस स्थित श्री मरांडी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही आने वाले दिनों में रघुवर सरकार के खिलाफ रणनीति बनाकर आंदोलन करने पर विचार-विमर्श किया गया.
श्री मरांडी और श्री सहाय की इस मुलाकात को कई मायने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बताया जाता है कि दोनों नेताओं के बीच सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए 2 मार्च को रांची में बैठक करने पर सहमति बनी. कहा कि भाजपा सरकार हर मोरचे पर विफल रही है. विस्थापितों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर सरकार ने कॉरपोरेट घरानों की मदद की है. वहीं अब सरकार शराब बेचने का निर्णय लेकर जनता के बीच नशा परोसेगी. श्री मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार के खिलाफ झाविमो ने हक और माटी बचाओ अभियान चलाया. अब इस सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की जरूरत है. वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद श्री सहाय ने कहा कि रघुवर सरकार सभी मोरचे पर विफल है. झारखंड मोमेंटम कार्यक्रम में सिर्फ पैसे की बर्बादी हुई है.
सरकार ने एमओयू तो कर दिया, परंतु इसे धरातल पर उतारने में संशय की स्थिति है. खस्ताहाल फैक्टरियों को पुनर्जीवित करने की बजाय नयी फैक्टरी खुलवाने का दावा किया जा रहा है. मौके पर झाविमो के केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद साव, जिलाध्यक्ष महेश राम, बबलू पाठक राजेश जायसवाल, कांग्रेस नेता नरेंद्र कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे. इधर कांग्रेस के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने परिसदन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा की. मौके पर नरेंद्र सिन्हा, दीपू, अजय सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement