गिरिडीह/बेंगाबाद : गिरिडीह के बेंगाबाद के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में देवघर सदर अस्पताल के डॉ अरविंद कुमार की मौत हो गयी, जबकि हजारीबाग में पदस्थापित सेल टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर अरुण जायसवाल समेत छह लोग घायल हो गये. घायलों में श्री जायसवाल समेत उनके पुत्र शिवम जायसवाल, बेटी काजल, चालक मो वशीर व डॉ अरविंद के पिता अभय सिंह व उनका चालक राजेश शामिल हैं.
कैसे घटी घटना : हजारीबाग में पदस्थापित वाणिज्य कर के ज्वाइंट कमिश्नर अरुण जायसवाल अपने परिवार के साथ क्रेटा वाहन की पूजा कराने शुक्रवार को दुमका जा रहे थे.
वहीं देवघर सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ अरविंद अपने पिता के साथ मारुति सेलेरियो (जेएच-15के-3324) से जहानाबाद जा रहे थे. बेंगाबाद के समीप घुठिया गांव के पास दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी, जिसमें दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये. हादसे की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. कमिश्नर श्री जायसवाल, उनके पुत्र और चालक को गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम व चिकित्सक व उनके पिता को सदर अस्पताल ले जाया गया.
डाॅ अरविंद कुमार सिंह व उनके पिता को अस्पताल से रांची रेफर कर दिया गया, जहां डॉ अरविंद की मौत हो गयी. उनके पिता का इलाज चल रहा है. श्री जायसवाल के पुत्र शिवम और चालक का पैर टूट गया है. शिवम को धनबाद रेफर किया है. वहीं श्री जायसवाल भी इलाज के बाद पुत्र के साथ धनबाद चले गये. उनकी पुत्री को चोट आयी है.