गिरिडीह : जिले के 42 केंद्रों पर मैट्रिक व 19 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. मैट्रिक की परीक्षा में 29780 छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रायोगिक की परीक्षा दी. इसमें 176 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार इंटर में 29992 में 71 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
बगोदर. उवि बगोदर में मैट्रिक परीक्षा में 1177 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 22 छात्र अनुपस्थित पाये गये. रामकृष्ण विवेकानंद स्कूल में परीक्षा 992 छात्र उपस्थित हुए, वहीं पांच छात्र अनुपस्थित थे. कन्या उवि में 690 छात्र-छात्रा उपस्थित थे, जबकि दो अनुपस्थित था. यह जानकारी तीन स्कूलों के प्रधानाध्यापक ने दी. तीनों केंद्र में साइंस प्रैक्टिकल का एग्जाम लिया गया.