Advertisement
मारपीट में सात घायल थाना में की शिकायत
गिरिडीह : सोमवार को मारपीट की दो घटना में सात लोग घायल हो गये. पहली घटना बेंगाबाद थानान्तर्गत मंजोरी गांव की है. जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में यहां तीन लोग घायल हो गये. घायल नरेश पोद्दार ने बताया कि गांव में ही एक जमीन को लेकर पड़ोसी भुदाली पंडित से वर्षों से विवाद […]
गिरिडीह : सोमवार को मारपीट की दो घटना में सात लोग घायल हो गये. पहली घटना बेंगाबाद थानान्तर्गत मंजोरी गांव की है. जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में यहां तीन लोग घायल हो गये.
घायल नरेश पोद्दार ने बताया कि गांव में ही एक जमीन को लेकर पड़ोसी भुदाली पंडित से वर्षों से विवाद चल रहा है. कहा कि मामले में पंचायत भी बैठी और फैसला मेरे पक्ष में आया. बताया कि सोमवार की सुबह उक्त जमीन में शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था कि इसी बीच भुदाली पंडित सहित विकास पंडित और चंदा पंडित लाठी-डंडे के साथ आए और मारपीट करने लगे. जिस में नरेश सहित जगन्नाथ पोद्दार व सकिया देवी घायल हो गई. सकिया देवी का हाथ टूट गया वहीं नरेश व जगन्नाथ को सिर में चोट लगी है. बताया कि मामले में बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया गया है.
एक अन्य घटना में मुफस्सिल थानान्तर्गत सेंटरपीठ में बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़ा के बाद बड़ों के बीच संघर्ष हो गया. यहां मारपीट में बबलू दास, हीरा दास, पप्पू दास व चरकी देवी घायल हो गई. सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये बबलू ने बताया कि बच्चों के विवाद के बाद पड़ोसी छोटू दास, जानकी दास, डहरू दास, प्यारी दास व बासुदेव दास ने मिलकर चारों पर अचानक हमला कर दिया. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement