Advertisement
बंद पड़ी खदान में 20 घंटे तक फंसा रहा पांच वर्षीय रिजवान
रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने निकाला मंगलवार तीन बजे दोपहर से लापता था कमरुद्दीन का पुत्र गिरिडीह. जाको राखे साईंया मार सके ना कोय…कुछ इसी तरह का वाकया मुफस्सिल थाना इलाके के कबरीबाद जंगल में घटित हुआ है. यहां पर अवैध खनन स्थल (खंता) में मंगलवार की दोपहर को एक पांच वर्षीय बच्चा गिर […]
रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने निकाला
मंगलवार तीन बजे दोपहर से लापता था कमरुद्दीन का पुत्र
गिरिडीह. जाको राखे साईंया मार सके ना कोय…कुछ इसी तरह का वाकया मुफस्सिल थाना इलाके के कबरीबाद जंगल में घटित हुआ है. यहां पर अवैध खनन स्थल (खंता) में मंगलवार की दोपहर को एक पांच वर्षीय बच्चा गिर गया. बच्चे के खदान में गिरने की जानकारी उनके परिजनों को 20 घंटे बाद लगी और लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को खंते (अवैध खदान) से सुरक्षित निकाला.
60 फीट की गहराई से आयी बच्चे के रोने की आवाज़ : बताया जाता है कि बुढ़ियाखाद इसलामिया चौक निवासी मो कमरुद्दीन का पांच वर्षीय पुत्र मो रिजवान मंगलवार की दोपहर तीन बजे खेलने के दौरान लापता हो गया. रिजवान के लापता होने के बाद से परिजन परेशान हो गये और आसपास के इलाके में रिजवान की खोज की गयी, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी.
इस बीच बुधवार की सुबह 11 बजे एक वृद्ध महिला कबरीबाद जंगल गयी तो 60 फ़ीट गहरे एक खंते के अंदर से बच्चे के रोने की आवाज़ सुनायी दी.
इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी गयी. ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद बच्चे को खंते से निकाला और उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
बैर तोड़ने गया था जंगल और गिर गया गड्ढे में : मो रिजवान ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ कबरीबाद जंगल बैर तोड़ने गया था. इसी क्रम में फिसलकर वह खंते में गिर गया. खंते में पानी रहने के कारण उसे ज्यादा चोट नहीं आयी. उसके साथ गये लड़कों ने डरकर इसकी जानकारी किसी को नहीं दी. सभी बच्चों की उम्र दस साल से नीचे बतायी जाती है. इधर, बच्चे के मिल जाने के बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement