Advertisement
नक्सली कांड में गवाही देने पहुंचे श्रीनगर के सीआरपीएफ अधिकारी
गिरिडीह : गिरिडीह के पूर्व एएसपी अभियान कुणाल नक्सली कांड के एक मामले की गवाही देने मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी के पद पर पदस्थापित कुणाल ने गिरिडीह के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में नी गवाही दी. विस्फोटक के साथ नक्सली के गिरफ्तारी के […]
गिरिडीह : गिरिडीह के पूर्व एएसपी अभियान कुणाल नक्सली कांड के एक मामले की गवाही देने मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी के पद पर पदस्थापित कुणाल ने गिरिडीह के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में नी गवाही दी. विस्फोटक के साथ नक्सली के गिरफ्तारी के दौरान सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी कुणाल गिरिडीह में एएसपी अभियान के पद पर पदस्थापित थे. अदालत में कुणाल की गवाही का परीक्षण लोक अभियोजक डी उपाध्याय ने कराया.
इस दौरान वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने जेल में बंद नक्सली की पहचान भी की. अदालत में दी गयी गवाही में कुणाल ने कहा कि वर्ष 2015 में चार और पांच मई की रात दो बजे भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा बैठक किये जाने की सूचना मिली थी. सूचना थी कि माओवादी अपने संगठन विस्तार एवं लेवी वसूली को लेकर भातुहाकुरा जंगल में बैठक कर रहे हैं. इसी सूचना पर तत्कालीन एसपी कुलदीप द्विवेदी, सीआरपीएफ कमाडेंट सातवीं बटालियन प्रदीप सिंह कैले, डीएसपी और पुलिस बल के जवान तीन टीमों में विभक्त होकर जंगल में नक्सलियों की तलाश में बढ़ने लगे. इसी बीच पुलिस के आने की अवाज सुनकर बैठक कर रहे माओवादी भागने लगे. दौड़कर भागने वालों में सात-आठ लोग नजर आए परंतु उसमें से एक ही पकड़ा गया.
उसके पास से एक पिठू बैग बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति भाकपा माओवादी का कमांडर राजकुमार यादव उर्फ कुंवर यादव उर्फ बशीर है, जो गावां थाना क्षेत्र का रहने वाला था. बैग की तलाशी में एक केन बम, तार और अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया. अदालत को अपनी गवाही में कुणाल ने बताया कि नक्सली बसीर को उन्होंने ही पकड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement