Advertisement
दुर्घटना में घायल महिला की मौत, जाम
बिरनी : सड़क दुर्घटना में घायल हुई बिरनी थाना क्षेत्र के झांझ निवासी नारायण प्रसाद वर्मा की पत्नी सुमित्रा देवी (53) की मौत सोमवार को इलाज के क्रम में रांची में हो गयी. मंगलवार की सुबह शव को बिरनी लाया गया. शव के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. मुआवजा की मांग को लेकर सुबह […]
बिरनी : सड़क दुर्घटना में घायल हुई बिरनी थाना क्षेत्र के झांझ निवासी नारायण प्रसाद वर्मा की पत्नी सुमित्रा देवी (53) की मौत सोमवार को इलाज के क्रम में रांची में हो गयी. मंगलवार की सुबह शव को बिरनी लाया गया.
शव के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. मुआवजा की मांग को लेकर सुबह छह बजे से ही शव के साथ परिजन व ग्रामीण सड़क पर उतर आये और झांझ गांव के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इधर धनवार-सरिया सड़क जाम किये जाने की सूचना पर बिरनी बीडीओ इंदर कुमार व बिरनी थाना के सअनि जय किशन सिंह पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. आक्रोशित लोग मुआवजा मिलने के बाद ही सड़क से हटने पर अड़े रहे. इस संबंध में मृतका के पुत्र मुरारी प्रसाद ने बताया कि पांच जनवरी को राजधनवार थाना क्षेत्र कोरियाडीह निवासी अरविंद पासवान ने बाइक से उसकी मां को धक्का मार दिया था. इससे वह घायल हो गयी थी. रांची में इलाज चल रहा था. जहां सोमवार को मौत हो गयी. इस दौरान बाइक चालक से बात की गयी, लेकिन किसी प्रकार का सहयोग नहीं दिया गया. इसी बात से ग्रामीण नाराज हो गये और सड़क जाम कर दिया.
मुआवजा का चेक मिलने के बाद हटा जाम
मामले को लेकर बिरनी बीडीओ इंदर कुमार ने मृतका के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत मुआवजा देने का भरोसा दिया. साथ ही बाइक चालक से भी वार्ता की गयी. चालक द्वारा मृतका के परिजनों को मुआवजा के तौर पर 91 हजार रुपये का चेक दिया गया. जिसके बाद दोपहर 12 बजे जाम हटा. सड़क जाम की अगुआई जिप सदस्य किरण कुमारी के पति संतोष कुमार, मुखिया प्रेमचंद कुशवाहा कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement