गिरिडीह:मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसिया में शुक्रवार की सुबह आरके महिला कॉलेज के इंटर प्रथम वर्ष की छात्र ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृत छात्र सिरसिया निवासी सरयू प्रसाद राय की 16 वर्षीया पुत्री ज्योति कुमारी है. मृतका का पैतृक घर जमुआ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ में है. जबकि सिरसिया में जहां घटना घटी है, वह मकान भी मृतका का बताया जाता है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस संदर्भ में मृत छात्र 16 वर्षीया ज्योति कुमारी के परिजनों का कहना है कि सुबह ज्योति उठी और घर का काम कर अपने कमरे में गयी. इस कमरे में घर के बच्चे बैठे हुए थे. सभी बच्चों को ज्योति ने कमरे से बाहर जाने को कहा.
परिजनों ने बताया कि ज्योति द्वारा बच्चों को कहा गया कि उसे कपड़ा बदलना है. ऐसे में सभी बाहर जायें. इसके बाद ज्योति ने कमरे के दरवाजे को बंद कर लिया. काफी देर तक जब कमरा नहीं खोला गया तो लोगों ने दरवाजे को तोड़ा. देखा कि ज्योति गले में फंदा लगाकर पंखा से लटक रही है. आनन-फानन में उसे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा को दी गयी. श्री सिन्हा पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस संदर्भ में थाना प्रभारी का कहना है कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है. छात्र अपने बहन-बहनोई व एक छोटे भाई के साथ सिरसिया में रह रही थी. घर में एक किरायेदार भी था.